निर्झरणी महोत्सव में दिखेगी एमपी की लोक कलाएं, यहां आएंगे देश के प्रसिद्ध कलाकार

दीपक पाण्डेय/खरगोन. मध्य प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा नर्मदा जयंती पर खरगोन में निर्झरणी महोत्सव का आयोजन किया गया है. यह आयोजन 16 फरवरी को मंडलेश्वर में नर्मदा तट स्थित रामघाट पर होगा. आयोजन में देश के प्रसिद्ध कलाकार सांस्कृतिक एवं लोक कलाओं की प्रस्तुतियां देंगे. खरगोन-बड़वानी लोकसभा क्षेत्र सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, महेश्वर विधायक राजकुमार मेव अतिथि होंगे.

ऐसे हुई महोत्सव की शुरुआत
दरअसल, मां नर्मदा के प्रति धन्यता प्रकट करने हेतु वर्ष 2019 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार की संस्कृति मंत्री डॉ. विजय लक्ष्मी साधौ ने नदी महोत्सव के नाम से उत्सव की शुरुआत की थी. पहले वर्ष प्रसिद्ध भजन गायिका अनुराधा पौडवाल ने प्रस्तुति दी थी. अगले साल 2020 में यह आयोजन दो दिवसीय कर दिया गया था, जिसमें देश के सुप्रसिद्ध गायक कैलाश खेर एवं कैलाशा टीम ने प्रस्तुति दी थी.

भाजपा सरकार में बदला नाम
बाद में भाजपा सरकार में इस आयोजन का नाम बदलकर निर्झरणी महोत्सव किया गया. आयोजन भी एक दिवसीय हो गया. संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन खरगोन के सहयोग से आयोजित निर्झरणी महोत्सव 16 फरवरी शाम 6:30 बजे से प्रारंभ होगा. एंट्री नि:शुल्क रहती है, इसलिए हजारों की संख्या में लोग महोत्सव में शामिल होते है.

ये कलाकार देंगे प्रस्तुति
जिला प्रशासन के निराझ अमझरे एवं नोडल अधिकारी मंडलेश्वर एसडीएम अनिल कुमार जैन ने बताया कि महोत्सव में उज्जैन के सुंदरलाल मालवीय और उनके साथी मालवी लोक गायन के कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. भोपाल की डॉ. स्वाति संजय पिल्ले एवं उनके साथी नर्मदा केंद्रित नृत्य नाटिका प्रस्तुत करेंगे तथा उज्जैन की साधना जेजुरीकर एवं उनके साथी भक्ति गायन प्रस्तुत करेंगे.

यहां भी होंगे आयोजन
जिले के बड़वाह में नावघाट खेड़ी स्थित नर्मदा तट पर 301 लीटर दूध से नर्मदा का अभिषेक होगा. दोपहर 12 बजे महाआरती के दौरान हेलीकॉप्टर से फूलों की बरसात की जाएगी. महेश्वर में नगर परिषद द्वारा पहली बार नर्मदा जल में लेज़र शो में मां नर्मदा और मातोश्री अहिल्या बाई होलकर के मनमोहक प्रसंग दिखाए जाएंगे.े

Tags: Local18, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *