गौरव सिंह/भोजपुर:- भोजपुरी के प्रसिद्ध गायक भरत शर्मा को भला कौन नहीं जानता है. वह इस इंडस्ट्री के भीष्म पितामह हैं. उनकी गायकी दिल को छू जाती है. बक्सर जिला के सिमरी प्रखंड स्थित नगपुरा निवासी भोजपुरी सम्राट भरत शर्मा को बड़े सम्मान से सम्मानित किया गया है. बक्सर के इतिहास में ये खुशी का पल आया है. उन्हें भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा पुरस्कार से नवाजा जाएगा. वो राष्ट्रीय नाटक अकदामी पुरस्कार के लिए चयनित हुए हैं. गायक भरत को ये सम्मान मिलने के बाद उनके प्रशंसक काफी खुश हैं.
बिहार कला एवं संस्कृति विभाग ने दी जानकारी
इसकी जानकारी बिहार कला एवं संस्कृति विभाग के आधिकारिक ‘एक्स’ (ट्यूटर) पर पब्लिश की गई है. इस पुरस्कार के बाद संगीत की दुनिया में जिला का नाम काफी रोशन होगा. भरत शर्मा ने गायन की शुरुआत 1971 से की. गायन की शिक्षा-दीक्षा अपने गुरु जगदीश सिंह से हासिल किया, जो बलिया के निवासी हैं. इससे पहले भरत के पिता स्व.राजेश्वर शर्मा अपने जमाने के शास्त्रीय संगीत गाते और बजाते थे.
ऐसे हुई सफर की शुरुआत
समाज में जब भी कोई मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होता है. विवाह शादी या कुछ भी सबसे पहले घर की महिलाएं निमिया के डाढ़ मइया गाना को ही गाती है. शर्मा से इस गीत को सातों रे बहिनिया एलबम के द्वारा 1994 में टी-सीरीज कंपनी के माध्यम से गाया है. 94 के दशक का सभी गाना जैसे अइले मोर सजनवा, राम ना बिगडिहे जेकर, राजा पिय जन गांजा सहित अन्य काफी प्रचलित रहा है. इस गाने ने भरत शर्मा को उस समय काफी नेम एवं फेम दोनों दिलवाया.
नोट:- तेरी उंगली पकड़कर चला… नर्स ने अनाथ बच्चे को दी ममता की छांव, डॉक्टर पिलाते थे दूध, अब हुई जुदाई
सम्राट की मिली है उपाधि
भोजपुरी लोक गायन के क्षेत्र में भरत शर्मा को सम्राट की भी उपाधि मिली है. शर्मा ने लोकगीत के साथ निर्गुण गीतों को भी स्रोताओं के समक्ष परोसा है. भरत शर्मा राजद सुप्रीमो लालु यादव के भी काफी करीब हैं. इनके द्वारा बिहार के जिला ही नहीं, बल्कि भारत के अधिकांश राज्य एवं विदेश के मॉरीशस तक भोजपुरी भाषा को अपने संगीत के माध्यम से सम्मान दिलाया है. इस सम्मान के लिए भरत शर्मा को निर्गुण के सुप्रसिद्ध गायक विष्णु ओझा, कमलबास कुंवर, अशोक मिश्रा गोपाल राय, बैजू वादक जैकी ओझा ने बधाई दी है.
.
Tags: Bhojpur news, Bhojpuri Singer, Bhojpuri Song, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : March 3, 2024, 16:23 IST