अयोध्या. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कहा है कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा और इसमें केवल उन लोगों को प्रवेश मिल सकेगा जिनके पास एंट्री पास होगा. इसके लिए एक व्यवस्था बनाई गई है; उसके जरिए ही प्रवेश मिलेगा. ट्रस्ट के अनुसार भगवान श्री रामलला सरकार के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में प्रवेश केवल श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा जारी की गई प्रवेशिका (एंट्री पास) के माध्यम ही संभव है. इस पर बने क्यू आर कोड (QR code) के मिलान के बाद ही परिसर के एंट्री हो पाएगी.
एक्स पर अपनी ऑफिशियल पोस्ट में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कहा कि केवल निमंत्रण पत्र से आगंतुकों को प्रवेश सुनिश्चित नहीं हो पाएगा. इसके पहले शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह से पहले अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर का दौरा किया और हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की. मुख्यमंत्री योगी ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य से मुलाकात की. धर्मनगरी अयोध्या में इन दिनों प्रभु श्रीराम के नाम की धुन है. रामलला की प्रतिमा राम मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान हो चुकी है.
अरणि से प्रकट अग्नि की नवकुण्डों में स्थापना
अब लाखों करोड़ों रामभक्तों को 22 जनवरी 2024 का इंतजार है, जब रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कराई जाएगी. इससे पहले कई तरह के धार्मिक अनुष्ठान अयोध्या में चल रहे हैं. शुक्रवार को श्री रामजन्मभूमि स्थित श्री राम प्राण प्रतिष्ठा कार्य के अन्तर्गत अरणि से प्रकट अग्नि की नवकुण्डों में स्थापना हुई. हवन का कार्य भव्यता से हुआ. वेदपारायण, रामायणपारायण सुश्राव्य हुआ. मण्डप में राजा श्री रामभद्र की रचना अत्यंत आकर्षक थी. उसमें सपरिवार रामजी की स्थापना एवं पूजा हुई. सायं पूजन एवं दिव्य आरती हुई. कल शनिवार को नित्य पूजन, हवन, पारायण आदि कार्य, प्रातः शर्कराधिवास, फलाधिवास, प्रासाद का 81 कलशों में स्थित विविध औषधियुक्त जल से स्नपन, प्रासाद का अधिवासन, पिण्डिका अधिवासन, पुष्पाधिवास, सायंकालिकपूजन एवं आरती होगी.

अस्थायी मंदिर की मूर्ति नए मंदिर में रहेगी: आचार्य सत्येन्द्र दास
मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने बताया, ‘रामलला की जो मूर्ति अभी अस्थायी मंदिर में है, उसे भी नए मंदिर में उसी स्थान पर रखा जाएगा. इस मूर्ति की पूजा कई वर्षों से होती आ रही है और अब नई मूर्ति के साथ इसकी पूजा की जाएगी. आज शाम की पूजा के बाद पुरानी मूर्ति को नए मंदिर में रखा जाएगा. प्राण-प्रतिष्ठा पूरी होने के बाद ही लोग दोनों मूर्तियों की पूजा कर पाएंगे.’
.
Tags: Ayodhya Big News, Ayodhya ram mandir, Ayodhya Ram Temple, Ayodhya Ramlala Mandir, Ram Mandir Nirman, Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra
FIRST PUBLISHED : January 19, 2024, 23:37 IST