लखीमपुर-खीरी6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

निघासन में ग्राम पंचायत रकेहटी के मजरा पठाननपुरवा में ग्राम समाज की खाली पड़ी भूमि पर अराजक तत्वों ने अवैध अतिक्रमण कर पक्का निर्माण किया जा रहा था। ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंचे तत्कालीन लेखपाल के द्वारा कार्य को रोक दिया गया था। बावजूद इसके अराजक तत्वों के द्वारा पुनः निर्माण किया जाने लगा है। जिससे ग्रामीणों में तहसील प्रशासन की कार्य शैली को लेकर रोष व्याप्त है और ग्रामीणों ने प्रकरण के संबंध में जिलाधिकारी सहित मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की बात कही है।
खाली पड़ी जमीन को गांव के ही कुछ अराजक तत्वों के द्वारा मिट्टी का अवैध खनन करके खाली पड़ी ग्राम समाज की तालाब नुमा भूमि की पटाई करके उस पर पक्का निर्माण किया जा रहा है। जिसके संबंध में ग्रामीणों के द्वारा निघासन तहसील में एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई थी। जिसपर तत्कालीन लेखपाल के द्वारा मौके पर जाकर कार्य को रुकवा दिया गया था, लेकि भूमि पर पुनः कब्जा करने की नीयत से पक्का निर्माण शुरू कर दिया गया है। जिससे पूरे गांव के बरसात के पानी के निकास और ठहराव की समस्या उत्पन्न हो गई।
ग्रामीणों में आक्रोश
इसी तालाब में पूरे गांव के बरसात का पानी इकट्ठा होता है। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों रोष व्याप्त है और ग्रामीणों ने अवैध कब्जे की शिकायत को लेकर जिलाधिकारी सहित केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की रणनीति तैयार की है।