निक्की हेली ने बाइडन पर साधा निशाना, बोलीं- दुनिया जल रही है, अमेरिका को मजबूत नेता की जरूरत

हाइलाइट्स

रिपब्लिकन की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार की दौड़ में शामिल निक्की हेली का बाइडन पर निशाना.
हेली ने कहा है कि इस समय दुनिया में आग लगी हुई है.
हेली ने कहा कि अमेरिका को एक नए, मजबूत नेतृत्व की जरूरत है.

वाशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) पर कटाक्ष करते हुए रिपब्लिकन पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनने की दौड़ में शामिल निक्की हेली (Nikki Haley) ने कहा है कि इस समय दुनिया में आग लगी हुई है. इससे निपटने के लिए अमेरिका को एक नए, मजबूत नेतृत्व की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अगर जो बाइडन अफगानिस्तान में इतने कमजोर, यूक्रेन में इतने धीमे और सीमा के मामलों की इतनी उपेक्षा नहीं करते तो यह हालात भी नहीं पैदा होते.

दक्षिण कैरोलिना के पूर्व गवर्नर और संयुक्त राष्ट्र में पूर्व अमेरिकी राजदूत हेली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि ‘इस सबमें शर्म की बात यह है कि हम इस भयानक स्थिति में नहीं होते अगर जो बाइडन अफगानिस्तान में इतने कमजोर नहीं होते, यूक्रेन में इतने धीमे नहीं होते, ईरान के प्रति इतने उदार नहीं होते और सीमा से इतने नामौजूद नहीं होते.’ उन्होंने कहा कि ‘दुनिया में आग लगी हुई है और अमेरिका को इससे निपटने के लिए मजबूत नए नेतृत्व की जरूरत है.’ हेली ने इससे पहले विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की आलोचना की थी और उनकी टिप्पणियों को ‘गैर-जिम्मेदाराना’ करार दिया था.

निक्की हेली की ये टिप्पणी ब्लिंकन के उस बयान के बाद आई है, जिसमें कहा गया कि इजरायल पर हाल ही में हुए हमास के आतंकवादी हमले और कैदी अदला-बदली सौदे के हिस्से के रूप में ईरान को 6 अरब अमेरिकी डॉलर की रुकी हुई धनराशि जारी करने के बीच कोई संबंध नहीं है. हेली ने एनबीसी के ‘मीट द प्रेस’ कार्यक्रम में ब्लिंकन के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि ‘मुझे वास्तव में लगता है कि ब्लिंकन का यह कहना गैर-जिम्मेदाराना था कि 6 अरब अमेरिकी डॉलर का यहां कोई महत्व नहीं है. मेरा मतलब है, आइए अमेरिकी लोगों के प्रति ईमानदार रहें और समझें कि हमास जानता है और ईरान जानता है कि जब हम बात कर रहे हैं तो वे पैसा इधर-उधर ले जा रहे हैं क्योंकि वे जानते हैं कि 6 बिलियन अमेरिकी डॉलर जारी होने वाले हैं. यह वास्तविकता है.’

Israel Hamas War Live: इजरायली मंत्री ने कहा- गाजा में हमास की सुरंगें ‘दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्तान’ बन जाएंगी

निक्की हेली ने बाइडन पर साधा निशाना, बोलीं- दुनिया जल रही है, अमेरिका को मजबूत नेता की जरूरत

हेली ने तर्क दिया कि ‘यह मान लेना मूर्खतापूर्ण है कि धनराशि को अन्य उपयोगों के लिए फिर से उपयोग नहीं किया जा सकता है.’ उन्होंने कहा कि ‘यह सोचना कि वे पैसा इधर-उधर नहीं ले जा रहे हैं, गैर-जिम्मेदाराना है. वे इजराइल से नफरत करते हैं. वे अमेरिका से नफरत करते हैं. वे इसका प्रयोग जारी रखेंगे. 6 अरब अमेरिकी डॉलर जारी करना गलत था.’ हेली ने मध्य पूर्व में बाइडन प्रशासन की विदेश नीति की भी आलोचना की. विशेष रूप से अफगानिस्तान से वापसी और ईरान पर प्रतिबंधों की छूट का हवाला देते हुए उन्होंने जोर देकर कहा कि ‘जब ईरान को धन मिलता है, तो वे इसका उपयोग शत्रुतापूर्ण उद्देश्यों के लिए करते हैं.’

Tags: America, America News, Joe Biden, Nikki Haley

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *