निकाह के लिए भारत पहुंची पाकिस्तानी महिला: जावेरिया-समीर की शादी जनवरी 2024 में; दो बार रिजेक्ट हुआ था वीजा

अमृतसर/कराची3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
समीर और जावेरिया की शादी में उनके कई विदेशी दोस्त भी शामिल होंगे। - Dainik Bhaskar

समीर और जावेरिया की शादी में उनके कई विदेशी दोस्त भी शामिल होंगे।

पाकिस्तान के कराची शहर की जावेरिया खानुम मंगलवार को अटारी-वाघा बार्डर के जरिए भारत पहुंचीं। जावेरिया कोलकाता के रहने वाले समीर खान से अगले महीने शादी करने जा रही हैं।

जावेरिया और समीर की शादी कभी कोविड तो कभी वीजा न मिलने की वजह से करीब 5 साल टली। उन्हें दो बार पहले भी वीजा के लिए कोशिश की थी। हालांकि, कामयाबी तीसरी बार में यानी अब मिली।

ढोल के साथ स्वागत
जावेरिया ने जैसे ही अटारी-वाघा इंटरनेशनल बॉर्डर से भारत की सरजमीं पर कदम रखा तो समीर और उनके परिवार ने इस पाकिस्तानी मेहमान का ढोल की थाप के साथ स्वागत किया। दोनों की शादी अगले साल या कहें अगले महीने यानी जनवरी 2024 में होगी। इसके लिए कोलकाता में समीर का परिवार तैयारियां कर रहा है।

जावेरिया को फिलहाल 45 दिन का वीजा मिला है। उनके लिए यह काफी मायने रखता है। वजह ये कि कभी कोरोना की वजह से तो कभी वीजा से जुड़े किसी और कारण के चलते वो शादी के लिए भारत नहीं आ सकीं। इस दौरान करीब पांच साल तक उनका समीर से निकाह टलता रहा।

समीर और जावेरिया की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है।

समीर और जावेरिया की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है।

क्या कहते हैं जावेरिया और समीर

  • अटारी-वाघा बॉर्डर पर जावेरिया ने मीडिया से बातचीत की। कहा- यह इंतजार का बेहतर अंत और एक खुशखबरी की बेहतर शुरुआत है। मुझे शादी करने के लिए आखिरकार भारत आने का मौका मिल ही गया। पाकिस्तान में मौजूद मेरी फैमिली भी अब बहुत खुश है। मुझे तो यकीन ही नहीं होता कि भारत आने के लिए मुझे पांच साल के इंतजार के बाद आखिरकार वीजा मिल ही गया।
  • समीर से पूछा गया कि उनकी जावेरिया से मुलाकात या रिश्ते की बात कैसे हुई? इस पर उन्होंने कहा- 2018 में यह मामला शुरू हुआ। मैं जर्मनी से कोलकाता लौटा था और एक दिन मैंने मां के मोबाइल फोन में जावेरिया का फोटो देखा। उसी वक्त मैंने अम्मी से कहा- मैं इस लड़की से शादी करना चाहता हूं।
  • समीर आगे कहते हैं- यह आसान नहीं था। दो बार तो वीजा रिजेक्ट हो गया। इसके बाद कोविड शुरू हो गया। अब मैं भारत सरकार का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने जावेरिया को वीजा जारी कर दिया। मां भी बहुत खुश हैं, क्योंकि जनवरी में शादी भी हो जाएगी।
  • समीर ने ये भी बताया कि शादी में जर्मनी, अफ्रीका, स्पेन और अमेरिका में रहने वाले उनके दोस्त भी बतौर मेहमान शामिल होंगे। समीर परिवार और जावेरिया के साथ फ्लाइट के जरिए कोलकाता जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *