ना पूजा…ना हवन, बस पहन लें ये ब्रेसलेट; चट मंगनी पट ब्याह के बनेंगे योग

मोहन ढाकले/बुरहानपुर. शादी के लिए रिश्ते तो बहुत आ रहे हैं, लेकिन कभी बात नहीं बन रही तो कभी बात आगे बढ़ने से पहले ही सब कुछ खत्म हो गया. इस समस्या को दूर करने के लिए लोग अनेको उपाय भी करते रहते हैं, लेकिन फिर भी भाग्य साथ नहीं दे रहा. इसी बीच टैरो कार्ड रीडर और क्रिस्टल थैरेपिस्ट की ओर से कुछ उपाय बताए गए हैं. यदि आप भी आपके घर में यह उपाय करते हैं तो आपकी शादी में आने वाली रुकावटें दूर होंगी. आपके संबंध मजबूत होंगे, जिससे आपकी जल्द शादी होगी. यह उपाय घर पर भी कर सकते हैं.

क्रिस्टल थैरेपिस्ट टैरो कार्ड रीडर सिद्धि बरोले के अनुसार, यदि आपके घर में लड़का लड़की हैं और उनकी उम्र शादी योग्य हो गई है, लेकिन उनके रिश्ते नहीं जम पा रहे हैं. कुंडली नहीं मिल रही है तो इसको लेकर आप एक उपाय कर सकते हैं. इस उपाय में आपको आपके उल्टे हाथ पर रोज क्वार्ट्ज ब्रेसलेट पहनना है. इससे आपकी शादी के योग बनेंगे और आपकी जल्द शादी होगी. यह उपाय आपको 51 दिन तक करना है.

उपाय करते समय इन बातों का रखें ध्यान
यदि आप यह उपाय कर रहे हैं और आपने क्रिस्टल थैरेपिस्ट से यह ब्रेसलेट लेकर हाथ में धारण कर लिया तो आपको इस क्रिस्टल को दूसरे का हाथ नहीं लगने देना है. इसका विशेष रुप से ध्यान रखना चाहिए. इस ब्रेसलेट को आपको नमक के पानी से हर 8 दिन में धोना है. आप इस ब्रेसलेट को 24 घंटे धारण कर सकते हैं. यदि आपको क्रिस्टल थैरेपिस्ट टैरो कार्ड रीडर सिद्धि बरोल से संपर्क करना चाहते हैं तो 7999332525 पर संपर्क कर सकते हैं.

नोट – यह खबर क्रिस्टल थैरेपिस्ट टैरो कार्ड रीडर सिद्धि बरोले के द्वारा दी गई जानकारी पर बनाई गई है. लोकल 18 इस खबर की पुष्टि नहीं करता है.

Tags: Latest hindi news, Local18, Marriage, Mp news, Shaadi, Valentine

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *