ना नेता..ना अभिनेता, बिहार में ठेला लगाने वाले का हुआ भव्य स्वागत, जानें वजह

विशाल कुमार/छपरा:- कहते हैं कि अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो, तो कोई भी काम आसान लगने लगता है. जिले के मशरक प्रखंड अंतर्गत पदमौल गांव निवासी राजकुमार साह भी ऐसे ही जुनूनी युवक हैं. यही कारण है कि दिल्ली में ठेला लगाकर नॉनवेज बेचने वाले राजकुमार जब अपने घर आए, तो लोगों ने स्टेशन पर ही गाजे-बाजे से उसका स्वागत किया. घर चलाने के लिए राजकुमार भले ही दिल्ली में ठेला लगाकर नॉनवेज बेचते हो, लेकिन उनका सपना बॉडी बिल्डिंग में देश के लिए मेडल जीतने का है. दिल्ली के रामलीला मैदान में हाल ही में आयोजित मिस्टर इंडिया-1 प्रो स्पोर्ट्स लीग बाॅडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में उन्हें गोल्ड मेडल मिला. आयोजकों ने उन्हें 31 हजार रुपए और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया.

गरीबी के कारण दिल्ली में लगाने लगे ठेला
राजकुमार ने लोकल 18 को बताया कि शुरू से ही उनका सपना बॉडीबिल्डर बनने का था. लेकिन गरीबी के कारण उनका सपना साकार नहीं हो पा रहा था. घर चलाने में भी उन्हें काफी दिक्कत होती थी. इस कारण से वो दिल्ली चले गए. दिल्ली में वह नॉनवेज बेचकर घर भी चला रहे हैं और अपने सपने को भी पूरा कर रहे हैं. राजकुमार ने बताया कि संघर्ष के दम पर वह कई प्रतियोगिताओं में मेडल जीत चुके हैं. अब उसका एक ही सपना है कि बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र में अपने देश का नाम रोशन करें. इसके लिए वह लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं. स्वागत में आए मुखिया बच्चा लाल साह ने बताया कि राजकुमार की सफलता से पूरा गांव गौरवान्वित महसूस कर रहा है.

नोट:- अस्पताल से आई थाली बजने की आवाज, खुशखबरी समझ दौड़कर पहुंचे लोग, फिर दिखा अलग ही नजारा

गाजे-बजे के साथ हुआ स्वागत
राजकुमार साह अबतक कई अवार्ड जीत चुके हैं. हाल में दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित मिस्टर इंडिया-1 प्रो स्पोर्ट्स लीग बाॅडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में भी उन्होंने गोल्ड मेडल जीता है. राजकुमार के घर परमशरक थाना क्षेत्र के पदमौल गांव में खुशी का माहौल है. उनके स्वागत में गाजे-बाजे के साथ बाइक सवार युवक छपरा जंक्शन पहुंच गए. स्टेशन पर ही उनका स्वागत फूल मालाओं से हुआ. स्थानीय युवा उन्हें प्रेरणा स्त्रोत मानते हैं.

Tags: Bihar News, Chapra news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *