उधव कृष्ण/पटना: सोशल मीडिया के जमाने में क्या कुछ संभव नहीं है. सड़क से उठकर रानू मंडल स्टार बन गई, तो वहीं कच्चा बादाम गीत गाकर बादाम बेचने वाला एक बच्चा पूरी दुनिया में छा गया. ऐसे ही एक शख्स हैं बिहार के पटना के रहने वाले सूरज कुमार सोनी. सूरज दुकानों में झाड़ू- पोछा का काम करते हैं, इनकी आवाज इतनी सुरीली है की इनका हर कोई दीवाना बन बैठा है.
63 वर्षीय सूरज कुमार सोनी बताते हैं कि उन्होंने कभी गाने बजाने की कोई ट्रेनिंग नहीं ली, ना हीं कभी ढंग से गाने की प्रैक्टिस की ही. लेकिन, अपने मन के भावों को सुपरहिट सुरीले गीतों के माध्यम से शब्दों में पिरो कर प्रस्तुत करना उन्हें बखूबी आता है. यही कारण है कि उनके गीत को सुनने के लिए रास्ते से गुज़र रहे लोग भी एक पल के लिए रुककर गाना सुनने को खड़े हो जाते हैं.
जिसे चाहा वो नहीं मिली तो नहीं की शादी
सूरज कुमार सोनी बातचीत से हाजिर जवाब और खुशमिजाज व्यक्ति मालूम हुए. लोकल 18 से बातचीत में उन्होंने बताया कि वे 05 भाई हैं और मूल रूप से मुंगेर जिले के रहने वाले हैं. हालांकि, दशकों से वे बाहर रहकर और छोटे मोटे काम करके अपना पेट पाल रहे हैं. शादी की बात पर उन्होंने बताया कि जिसे चाहा वो ना मिल सकी, इसलिए आजीवन शादी नहीं करके का फैसला कर लिया.
बताते चलें कि आस-पास मौजूद लोगों ने बताया कि ऐसा मालूम होता है कि जवानी में इस बाबा का दिल बुरी तरह टूटा है. शायद इसलिए आज इनकी ये हालत हो गई है. हालांकि, गीत गाकर वे खुद को और सामने वाले को कुछ खुशी जरूर बांटने की कोशिश करते हैं. ताल के लिए उनके पास डफ़ली नहीं है इसलिए वे कबाड़ में पड़े डीटीएच को ही डफ़ली की तरह इस्तेमाल करते दिखे.
.
Tags: Local18, PATNA NEWS, Viral video
FIRST PUBLISHED : January 27, 2024, 15:36 IST