‘नाश्ते में फाफड़ा-जलेबी…’, राजकोट में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए तैयार गुजराती फूड मेन्यू, जानें पूरी डिटेल्स

'नाश्ते में फाफड़ा-जलेबी...', राजकोट में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए तैयार गुजराती फूड मेन्यू, जानें पूरी डिटेल्स

Team India Food Menu, भारतीय खिलाड़ियों को मिलेगा गुजराती खान

Team India Food menu in Rajkot: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG)  के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच गुजरात के राजकोट में खेला जाएगा, भारतीय टीम ने दूसरा टेस्ट मैच 106 रनों से जीत लिया था. जीत के साथ ही भारतीय टीम सीरीज में 1-1 की बराबरी करने में सफल हो गई है. वहीं, भारतीय टीम तीसरे टेस्ट के लिए राजकोट पहुंच गई है. दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम दुबई से सीधे राजकोट पहुंचेगी. बता दें कि दूसरा टेस्ट मैच खत्म होने के बाद इंग्लैंड की टीम दुबई चली गई थी. ऐसे में इंग्लैंड जल्द ही राजकोट पहुंचने वाली है. बात करें भरातीय टीम की तो टीम इंडिया जिस होटल में ठहरी है वहां पर टीम के खिलाड़ियों के लिए स्पेशल गुजराती खानों के इंतजाम किया गया है. भारतीय टीम 10 दिनों के लिए राजकोट में रहेगी. आज तक के रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम के लिए होटल में विशेष व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ें

यह भी पढ़ें: 

India vs Australia Final: जानिए कौन हैं तेज गेंदबाज नमन तिवारी, फेंकना चाहते हैं दुनिया की सबसे तेज गेंद

खिलाड़ियों के फूड मेन्यू (Food menu in Rajkot) में सुबह नाश्ते के लिए फाफड़ा-जलेबी, खाखरा, गाठिया, थेपला, खमन, और रात के खाने के लिए विशेष काठियावाड़ी भोजन जैसे दही टिकारी, वाघरेलो रोटलो (दही और लहसुन के साथ तली हुई बाजरे की रोटी), खिचड़ी कढ़ी, मिलने वाली है.

इसके अलावा रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को राजकोट के सयाजी होटल में एक शाही सुइट में रखा गया है. होटल के निदेशक उर्वेश पुरोहित ने आजतक को बताया कि यह व्यवस्था इस बात को ध्यान में रखकर की गई है कि यह भारतीय क्रिकेटरों के लिए एक स्वागत योग्य बदलाव होगा.

ध्रुव जुरेल और सरफराज खान को मिल सकता है डेब्यू का मौका

तीसरे टेस्ट मैच मे ंध्रुव जुरेल को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. वहीं, सरफारज खान भी कतार में खडे़ हैं. देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे टेस्ट में भारत की इलेवन क्या होगी. बता दें कि बचे तीन टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. आकाश दीप टीम में नया नाम है. वहीं, श्रेयस अय्यर टीम से बाहर हैं. इसके अलावा जडेजा और केएल राहुल टीम में हैं लेकिन वो टीम का हिस्सा तभी होंगे, जब उनकी फिटनेस सही साबित होगी. 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *