मो.महमूद आलम/नालंदा. जिला के अस्थावां राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेजों में सीटों के बढ़ने से छात्र-छात्राओं और अविभावकों में खुशी का माहौल है. राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के सैक्षणिक सत्र 2023-24 से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू हो जाएगी. दोनों कॉलेज की नई शाखाओं में 60-60 पर नामांकन लिया जाएगा. अस्थावां में अब 240 की जगह 360 सीट हो गई है.
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आनंद कृष्णा ने बताया कि डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स प्रवेश प्रतियोगिता 2023 में सफल छात्रों का काउंसलिंग में अंतिम रूप से प्रमाण पत्रों की जांच के बाद कॉलेज 10 से 13 अगस्त तक नामांकन लिया जाएगा. साथ ही सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच में अस्थावां में पहले 60 सीट था जिसे बढ़ाकर 120 कर दिया गया है. अरवल कॉलेज इलेक्ट्रॉनिक्स का नई शाखा का भी स्वीकृति मिला है. इस ब्रांच में पहली बार नामांकन लिया जाएगा. राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में सीटों के बढ़ने से छात्र छात्राओं में खुशी का माहौल है. दोनों कॉलेज में 120-120 बढ़ाया गया है. अस्थावां में मैकेनिकल में 60, इलेक्ट्रॉनिक्स में 60, इलेक्ट्रिक में 60, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में 60, सिविल इंजीनियरिंग में 120 सीट पर नामांकन होगा.
राजकीय पॉलीटेक्निक अरवल में 360 सीट हो गया
राजकीय पॉलीटेक्निक अरवल में 360 सीट हो गए हैं. उन्होंने कहा कि इससे लोगों में उत्साह है. उन्होंने बताया कि अस्थावां में सिविल में तीन तथा अरवल सिविल के 3 व अर्थशास्त्र के एक शिक्षक भी आए हैं. इस कॉलेज में वर्ष 2015 से पढ़ाई की शुरुआत की गई थी. आपको बता दें कि अस्थावां और अरवल मिलाकर कुल 720 सीट हो गया है. इससे पहले 4 चीजों की पढ़ाई होती थी, अब 5 हो गया है. यहां सूबे के विभिन्न जिलों के छात्र-छात्राएं रहकर पढ़ाई कर रहे हैं.
.
FIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 17:07 IST