मोहन ढाकले/बुरहानपुर. बुरहानपुर को बॉलीवुड के नक्शे पर चमकाने के लिए टीवी कलाकार मोहम्मद हनीफ ने भी विधानसभा का चुनाव लड़ा, लेकिन उनको कामयाबी हासिल नहीं हुई. हालांकि, उनका हौसला नहीं टूटा है. कहा कि वह पुनः प्रयास करेंगे, लेकिन चुनाव जीतकर रहेंगे. इससे पहले भी उन्होंने पार्षद का चुनाव लड़ा था, जिसमें भी उनको हर का सामना करना पड़ा था. इस विधानसभा चुनाव में उनको 550 मत मिले.
निर्दलीय प्रत्याशी मो. हनीफ खान ने बताया कि वह सबसे पहले लालबाग क्षेत्र से पार्षद का चुनाव लड़ चुके हैं, जिसमें कामयाबी नहीं मिली. इसके बाद बुरहानपुर को बॉलीवुड के नक्शे पर चमकाने के लिए इस बार विधानसभा का चुनाव लड़ा, जिसमें भी सफलता नहीं मिली. कहा, मैं हौसले को नहीं गिरने दूंगा और आने वाले समय में और प्रयास करूंगा. कहा, मैं बॉलीवुड में बुरहानपुर की ऐतिहासिक इमारत और अन्य स्थानों को देखना चाहता हूं. इसके लिए अभी तक किसी ने कार्य नहीं किया है, इसलिए मैं ऐसे चुनाव लड़कर जीत हासिल करूंगा और बॉलीवुड में बुरहानपुर को बढ़ावा दूंगा.
अनिल कपूर के साथ किया काम
बताया कि नायक फिल्म में उन्होंने एक्टर अनिल कपूर के साथ काम किया है. वहीं, जंगल मूवी में भी काम कर चुके हैं. इसके अलावा, बड़े पर्दे पर आधा दर्जन से अधिक बड़े कलाकारों के साथ नजर आ चुके हैं. बताया कि वह कलाकार होने के साथ अब राजनीति में भी अपना करियर बनाना चाहते हैं, लेकिन उनको मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में बुरहानपुर विधानसभा से सफलता हाथ नहीं लगी.
.
Tags: Assembly election, Bollywood news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : December 3, 2023, 17:48 IST