नाबालिग भाई ने 3 साल की मासूम बहन से किया रेप, सदमे में आए परिजन

हाइलाइट्स

झुंझुनूं के सूरजगढ़ थाना इलाके की है वारदात
नाबालिग आरोपी पीड़िता का रिश्ते में भाई लगता है
पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल बोर्ड से कराया मुआयना

झुंझुनूं. राजस्थान से एक बार फिर से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां के झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके में तीन साल की मासूम बच्ची से रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है. रेप की इस वारदात को अंजाम किसी और ने नहीं बल्कि पीड़िता के रिश्ते में लगने वाले भाई ने दिया है. वारदात की जानकारी मिलने के बाद परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल मुआयना करा लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है लेकिन उसका अभी कोई सुराग नहीं लग पाया है.

पुलिस के अनुसार रविवार को मासूम से रेप की वारदात की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. उसके बाद पीड़िता और परिजनों को सूरजगढ़ अस्पताल लाई. वहां पीड़िता का मेडिकल बोर्ड से मुआयना कराया गया है. पुलिस ने मासूम पीड़िता की मां की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की दो का गठन किया गया है. दोनों टीमें आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिशें दी रही हैं. लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है.

राजस्थान में पहले भी सामने आ चुके है इस तरह के मामले
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में मासूम बच्चियों से हैवानियत और रिश्तों को शर्मसार कर देने का यह कोई पहला केस नहीं है. इससे पहले भी इस तरह के घिनौने अपराध सामने आते रहे हैं. एनसीआरबी की पिछले दिनों जारी हुई रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान रेप केस में देश में पहले स्थान पर है. लेकिन इसका दूसरा पहलू यह भी सामने आया है कि कई केसेज में रेप और गैंगरेप के आरोपी पीड़िताओं के परिजन या फिर परिचित ही मिले हैं.

रेप और गैंगरेप की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है
राजस्थान में पिछले काफी समय से स्कूलों में मासूम बच्चों को गुड टच और बैड टच की जानकारी देकर उनको जागरुक करने के प्रयास किए जा रहे हैं. दूसरी तरफ दिन प्रतिदिन रेप और गैंगरेप की वारदातें बढ़ती जा रही है. मासूम बच्चियों पर पराए ही नहीं बल्कि अपने भी बुरी नजर डालने से चूक नहीं रहे हैं. बहरहाल झुंझुनूं में हुई इस वारदात की पुलिस पूरी गहनता से जांच में जुटी है.

Tags: Crime News, Jhunjhunu news, Rajasthan news, Rape Case

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *