शिकायत के अनुसार, कपूरबावड़ी इलाके में रहने वाली शिक्षिका बच्चे की देखभाल न करने का आरोप लगाकर नाबालिग लड़की को पाइप से पीटती थी और वह उसे खाना भी नहीं देती थी।
महाराष्ट्र के ठाणे की 33 वर्षीय एक शिक्षिका के खिलाफ अपनी 11 वर्षीय घरेलू सहायिका को कथित रूप से प्रताड़ित करने और घायल करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
कपूरबावड़ी थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घरेलू सहायिका मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली है।
शिकायत के अनुसार, कपूरबावड़ी इलाके में रहने वाली शिक्षिका बच्चे की देखभाल न करने का आरोप लगाकर नाबालिग लड़की को पाइप से पीटती थी और वह उसे खाना भी नहीं देती थी।
उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़