
लूट में आरोपी गिरफ्तार।
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के महौ से दतौरा जा रहे बैंक मित्र से लूट की घटना की साजिश व्यपारिक प्रतिस्पर्धा के कारण बुनी गई थी। पुलिस ने आरोपी पड़ोसी बैंक मित्र व पांच बाल अपचारियों को गिरफ्तार करते हुए लूट का खुलासा कर दिया। आरोपियों की निशानदेही पर 71700 रूपए की नगदी तमंचा कारतूस व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
शिवकुमार अग्निहोत्री पुत्र रामजीलाल निवासी दतौरा ने थाना हाथरस जंक्शन में मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा था कि वह पंजाब नेशनल बैंक महौ में बैंक मित्र है । 10 फरवरी को शाम के समय वह अपनी दुकान बंद करके महौ से अपने गांव दतौरा के लिए जा रहा था। सैगर नदी के पास पीछे से बाइक सवार तीन आरोपियों ने उसकी बाइक रूकवा ली और तमंचे के बल पर उसका बैग लूट लिया। बैग में रूपये, लैपटॉप, चार्जर, फिंगर मशीन, मोबाइल आदि सामान था। पुलिस अधीक्षक हाथरस निपुण अग्रवाल द्वारा घटना के खुलासे के लिए टीमों का गठन किया गया था। पुलिस कार्यालय में घटना का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि शुक्रवार को टीमों को सफलता हासिल हुई। पुलिस ने इस मामले में पांच बाल अपचारियों व चन्द्रशेखर उर्फ भूरा पुत्र दर्शनपाल निवासी गढी धारु थाना हाथरस जंक्शन को बघराया रोड से गिरफ्तार कर लिया।
पीड़ित की दुकान के पास ही है घटना के मास्टर माइंड की दुकान
आरोपी भूरा ने पुलिस पूछताछ में बताया कि करीब आठ साल से ग्राम महौं में बैंक मित्र की दुकान है। शिवकुमार ने करीब एक वर्ष पूर्व महौ में ही बैंक मित्र की दुकान खोल ली थी । जिससे उसे व्यापार में प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा था। इसलिए भूरा उससे रंजिश मानता था। इसलिए उसने अपने ही गांव के ही विजेंद्र पुत्र हरेंद्र व अन्य बाल अपचारियों के साथ मिलकर घटना की योजना बनाई। पुलिस फरार विजेंद्र व एक अन्य बाल अपचारी की तलाश कर रही है।
यह हुआ बरामद
71700 रूपये नगद, एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, लैपटॉप की बाडी, टूटे हुए पार्ट मय चार्जर, एक फिंगर प्रिंट मशीन, दो मोबाइल फोन, 20 नए सिम कार्ड, डायरी, बैग, घटना में प्रयुक्त बाइक।