NABARD Salary: नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) की नौकरी को सबसे अच्छी सरकारी नौकरियों में से एक माना जाता है. इसमें कई पदों पर बहाली की जाती है. अभी असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड A के पदों के लिए वैकेंसी निकली है. इसके लिए उम्मीदवार बिना किसी देरी के तुरंत आवेदन कर सकते हैं. नाबार्ड में असिस्टेंट मैनेजर को मिलने वाली सैलरी और अत्यधिक प्रतिष्ठित जॉब प्रोफाइल उम्मीदवारों में नौकरी पाने के लिए जोश भर देता है. नाबार्ड ग्रेड ए असिस्टेंट भर्ती केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले पदों में से एक है. उम्मीदवार केंद्र सरकार के अधीन काम करने वाले सभी कर्मचारियों को दिए जाने वाले सभी लाभों पाने के हकदार होंगे. उम्मीदवारों को नाबार्ड ग्रेड ए असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2023 की नौकरी की जिम्मेदारियों के बारे में भी पता होना चाहिए, ताकि उन्हें पता चल सके कि आगे क्या होने वाला है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
नाबार्ड ग्रेड ए के पदों पर मिलने वाली सैलरी
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) असिस्टेंट मैनेजर को आकर्षक वेतन प्रदान करता है. नीचे दी गई तालिका में नाबार्ड ग्रेड ए अधिकारियों की सैलरी स्ट्रक्चर दी गई है. इसके बारे में नीचे विस्तार से देख सकते हैं.
सैलरी | अमाउंट |
बेसिक पे | 28,150 रुपये प्रति माह |
पे स्केल | 28150-1550(4) -34350-1750(7) – 46600 -ईबी – 1750(4)- 53600-2000(1)-55600 |
मंथली एमोल्यूमेंट्स | 70,000 रुपये |
इन हैंड सैलरी | 62,600 रुपये प्रति माह |
NABARD ग्रेड ए को मिलने वाले भत्ते
नाबार्ड ग्रेड ए 2023 के तहत जिन उम्मीदवारों का चयन होता है, वे ऑफिसर योग्यता के अधीन होने वाले खर्चें पाने के लिए योग्य हैं.
वाहन रखरखाव
अखबार
इंटरनेट
टेलीफोन व्यय
बुक ग्रांट
फर्निशिंग ऑफ रेजीडेंस
NABARD ग्रेड ए के तहत मिलने वाले अतिरिक्त लाभ
उम्मीदवार केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार महंगाई भत्ता, लोकल कंपनसेटरी अलाउंस का लाभ उठाने के योग्या हैं. इसके अलावा, वे निम्नलिखित भत्तों का भी आनंद ले सकते हैं:-
मकान किराया भत्ता (HRA)
वाहन भत्ता (CA):
चिकित्सा भत्ता
लीव फेयर कंसेशन अलाउंस (LFC)
बैंक ऋण सुविधा
पेंशन
नाबार्ड ग्रेड ए की जॉब प्रोफाइल
उम्मीदवार जो भी नाबार्ड ग्रेड ए की नौकरी पाने में सफल होते हैं, उन्हें असिस्टेंट मैनेजर के रूप में भर्ती किया जाएगा. असिस्टेंट मैनेजरों को जो ड्यूटी और जिम्मेदारियां निभानी होती हैं, वे नीचे दिए गए हैं.
असिस्टेंट मैनेजर का पद प्रबंधकीय पदों में सबसे निचला पद है.
प्रोबेशन पीरियड 2 वर्ष की है, लेकिन बैंक इसे अधिकतम 1 वर्ष तक बढ़ा सकता है.
आरओ के मुख्य महाप्रबंधक द्वारा सौंपा गया कोई भी कार्य उनके द्वारा किया जाना है.
एक असिस्टेंट मैनेजर को कृषि और ग्रामीण विकास से संबंधित केंद्र/राज्य सरकारों द्वारा अधिदेशित विभिन्न नीतियों और कार्यक्रमों पर काम करना होता है.
हालांकि किसी को भारत में कहीं भी तैनात किया जा सकता है, लेकिन पोस्टिंग आम तौर पर केवल राज्य की राजधानियों तक ही सीमित होती है. इसके अलावा, मानव संसाधन नीति के अनुसार गृह राज्य में पोस्टिंग की अनुमति नहीं है.
नाबार्ड ग्रेड ए और बी कैरियर ग्रोथ और प्रमोशन
नाबार्ड में जहां तक प्रमोशन की बात है, तो विभागीय परीक्षा और साक्षात्कार से गुजरने के बाद ही किसी को प्रमोशन मिलता है. लेकिन चूंकि ये दोनों प्रबंधकीय पद हैं, आगे प्रमोशन से काफी प्रतिष्ठा और वेतन में वृद्धि होती है. असिस्टेंट मैनेजर के पद से लेकर पदों का पदानुक्रम इस प्रकार है –
असिस्टेंट मैनेजर
मैनेजर
असिस्टेंट जनरल मैनेजर
डिप्टी जनरल मैनेजर
जनरल मैनेजर
चीफ जनरल मैनेजर
एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर
डायरेक्टर
ये भी पढ़ें…
बिहार एसटीईटी रिजल्ट पर ये रहा लेटेस्ट अपडेट, इस दिन हो सकता है जारी
DU, JNU और BHU के न भागे पीछे! यहां लें एडमिशन, सिंपल MA वाले को मिलता है 49 लाख का पैकेज
.
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, NABARD
FIRST PUBLISHED : September 22, 2023, 12:03 IST