बरेली विकास प्राधिकरण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की नाथधाम टाउनशिप में गाजियाबाद, मुरादाबाद, अलीगढ़ समेत आसपास के कई जनपदों के लोग भूखंड लेना चाहते हैं। भूखंड के लिए पांच जनवरी से आवेदन शुरू हुए थे। मात्र सात दिन में 515 आवेदन आए हैं। इसमें 50 से अधिक पंजीकरण दूसरे जिलों के लोगों ने कराए हैं। भूखंडों के आवंटन के लिए पांच फरवरी को लकी ड्रॉ निकाला जाएगा।
रामगंगा नदी के पार बदायूं रोड पर 650 एकड़ में नाथधाम के नाम से नई टाउनशिप बनाई जानी है। इसमें 72 से 200 वर्गमीटर तक के भूखंड हैं। भूखंड के लिए ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसमें शहर के अलावा गाजियाबाद, अलीगढ़, मुरादाबाद जैसे शहरों के लोग भी दिलचस्पी ले रहे हैं। पंजीकरण के आंकड़े इसकी पुष्टि कर रहे हैं।