नागिन के बाद बाघिन की कहानी से उठा पर्दा, प्रोमो देख फैंस बोले- पहले एपिसोड के लिए…

नागिन के बाद बाघिन की कहानी से उठा पर्दा, प्रोमो देख फैंस बोले- पहले एपिसोड के लिए...

Baghin Serial New Promo: बाघिन सीरियल का कहानी का हुआ खुलासा!

नई दिल्ली:

Baghin Serial New Promo: वैसे तो नागिन का बदला लेने वाला एकता कपूर का शो टीवी इंडस्ट्री का सबसे फेमस शो माना जाता है, जिसके 6 सीजन अब तक आ चुके हैं. लेकिन इस बीच नागिन को टक्कर देने के लिए बाघिन सीरियल आने के लिए तैयार है, जिसमें टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस अनेरी वजानी, कृप कपूर सूरी और जीशान खान अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. ये सीरियल स्टार भारत और अतरंगी ऐप पर टेलीकास्ट किया जाएगा, तो चलिए आपको बताते हैं इस शो की प्रीमियम डेट और इस शो का प्रोमो.

यह भी पढ़ें

इस दिन टेलीकास्ट होगा बाघिन शो 

अतरंगी ऐप ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में बाघिन का प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें बताया गया है कि कैसे एक बाघिन को मारने के लिए विलेन उसके पीछे पड़ जाता है और उसे मारने में सफल भी हो जाता है, लेकिन बाघिन एक बच्ची का रूप लेती है और बड़े होकर शादी करके उसी के घर में बदला लेने के लिए आती है. ये पूरा शो एक बाघिन के बदले पर ही टिका हुआ है और इसमें जीशान और अनेरी वजानी की लव स्टोरी को भी दिखाया गया है.

अनेरी वजानी ने शेयर की शो को लेकर बड़ी अपडेट 

अनेरी वजानी ने अपने अपकमिंग शो को लेकर अपडेट जारी करते हुए एक प्रोमो शेयर किया. इसके साथ उन्होंने लिखा- इंतजार आखिरकार खत्म हो गया, सुनने उसकी दहाड़ हो जाइए तैयार नहीं… भूलती नहीं वो जिसे देख लिया एक बार. इसमें बताया गया है कि स्टार भारत पर यह शो 5 फरवरी से रात 9:00 बजे शुरू होगा, इसके अलावा अतरंगी ऐप पर 8 फरवरी से ये शो स्ट्रीम किया जाएगा. ऐसे में अगर आप भी बाघिन का बदला देखना चाहते हैं, तो इस शो को देखने के लिए तैयार हो जाए. बता दें कि अनेरी इससे पहले अनुपमा सीरियल में अनुज कपाड़िया की बहन का किरदार भी निभा चुकी हैं, जिन्हें काफी पसंद किया गया था और जीशान बिग बॉस में नजर आ चुके हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *