नागल ने कोलमैन वोंग को हराया, बेंगलुरु ओपन के क्वार्टरफाइनल में

 Sumit Nagal

प्रतिरूप फोटो

Social Media

सुमित नागल ने गुरुवार को कोलमैन वांग से कड़ी चुनौती का सामना किया और एक घंटे 46 मिनट तक चले मुकाबले को जीतकर बेंगलुरू ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गये। नागल ने हांगकांग के खिलाड़ी पर 6-2, 7-5 से जीत हासिल की।

भारत के दूसरे वरीय सुमित नागल ने गुरुवार को कोलमैन वांग से कड़ी चुनौती का सामना किया और  एक घंटे 46 मिनट तक चले मुकाबले को जीतकर बेंगलुरू ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गये।
नागल ने हांगकांग के खिलाड़ी पर 6-2, 7-5 से जीत हासिल की।
नागल ने पहले सेट में 2-0 की बढ़त बनायी लेकिन 26 वर्षीय भारतीय को अगले गेम में 0-30 से पिछड़ने के बाद वापसी में काफी संघर्ष करना पड़ा।

नागल को फिर आठवें गेम में एक और ब्रेक मिला जिससे उन्होंने पहला सेट 6-2 से जीत लिया।
दूसरे सेट में 19 वर्षीय वोंग ने दूसरे सेट में नागल को बड़ा संघर्ष कराया। पहले चार गेम में दोनों ने अपनी सर्विस पर गेम जीते। पर हांगकांग के खिलाड़ी ने पांचवें गेम में नागल की सर्विस तोड़ी जिससे इस टूर्नामेंट में पहली बार भारतीय खिलाड़ी ने अपनी सर्विस ‘ड्राप’ की।
लेकिन दुनिया के 98वें नंबर के खिलाड़ी नागल ने छठे गेम में सर्विस ब्रेक कर स्कोर 3-3 कर दिया।

सातवें गेम में नागल 0-40 से पीछे थे और वोंग ने दो विनर जमा दिये। इस समय नागल ने अपने खेल में सुधार करते हुए स्कोर ‘ड्यूस’ किया और दो अंक बाद इसमें 4-3 से आगे हो गये।
इस भारतीय स्टार को 10वें गेम में मैच खत्म करने का मौका मिला लेकिन वोंग ने दोनों मैच प्वाइंट बचा दिये।
लेकिन नागल ने 12वें गेम में अपने तीसरे मैच प्वाइंट में मौका नहीं गंवाया।
वोंग ने 40-30 पर मजबूत वॉली लगायी पर पूर्व चैम्पियन नागल ने फोरहैंड क्रॉस कोर्ट विनर से मैच अपने नाम किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *