नागपुर का दशहरा देखकर लौट आएं इंदौर, चल पड़ी है वंदे भारत एक्सप्रेस, कहां-कहां स्टॉपेज?

इंदौर. नागपुर का दशहरा मेला देखने जाना हो या महाराष्ट्र के लोगों को इंदौर के सर्ऱाफा बाजार की चटखारेदार नमकीन का मजा लेना हो, अब इसके लिए लंबी ट्रेन यात्रा का झंझट नहीं रहेगा. रेलवे ने दशहरा से पहले मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच देश की सबसे तेज रफ्तार ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू कर दिया है. आप सुबह इंदौर से चलकर दोपहर में नागपुर पहुंच सकते हैं. जी हां, महज 8 घंटे में यह दूरी तय की जा सकेगी. दरअसल, इंदौर से भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार किया गया है. अब वंदे भारत इंदौर से नागपुर तक चलेगी. इसके अलावा बैतूल में भी इसका स्टापेज तय किया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर-भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी. ट्रेन की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन रेलवे की अपेक्षा के अनुरूप यात्रियों ने इस ट्रेन में कम दिलचस्पी दिखाई. इसके बाद रेलवे ने सेमी-हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत को नागपुर तक विस्तार देने की योजना बनाई. बीते 9 अक्टूबर से इस ट्रेन को विस्तारित रूट पर चलाने का फैसला किया गया. आपको बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पिछले दिनों इंदौर आए थे. उनसे भी यहां के नेताओं ने इंदौर-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस को नागपुर तक चलाने का आग्रह किया था. इसे रेल मंत्री ने मान लिया.

Indore-Nagpur वंदे भारत का टाइम टेबल
ट्रेन नंबर 20911 इंदौर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेसः यह इंदौर स्टेशन से सुबह 6.10 पर प्रस्थान करेगी. 7.00 बजे उज्जैन फिर 7.05 पर प्रस्थान, 9.15 बजे भोपाल आगमन, 9.20 बजे प्रस्थान, 10.45 बजे इटारसी आगमन, इटारसी से 10.50 बजे प्रस्थान, 14.30 बजे नागपुर स्टेशन पहुंचेगी.

नागपुर का दशहरा देखकर लौट आएं इंदौर, चल पड़ी है वंदे भारत एक्सप्रेस, कहां-कहां स्टॉपेज?

बैतूल में भी होगा स्टॉपेज
ट्रेन नंबर 20912 नागपुर-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेसः नागपुर स्टेशन से 15.20 बजे रवाना होगी. 19.00 बजे इटारसी आगमन, 19.05 बजे प्रस्थान, 20.40 बजे भोपाल आगमन, 20.45 बजे प्रस्थान, 22.50 बजे उज्जैन आगमन, 22.55 बजे प्रस्थान, 23.45 बजे इंदौर पहुंचेगी. इस ट्रेन का बैतूल में स्टॉपेज का आदेश भी जारी किया गया है. यह बैतूल में 12.14 बजे पहुंचेगी. 2 मिनट रुकने के बाद नागपुर की ओर रवाना होगी. यह बैतूल से 2 घंटे 14 मिनिट में नागपुर पहुंच जाएगी.

Tags: Indian railway, Indore news, Irctc, Vande bharat train

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *