एसपी पचार ने बताया इस दौरान पंजाब नंबर की एक संदिग्ध वरना कार को रुकवाया गया। कार सवार सर्वजीत कुमार निवासी कोर्ट करनैल सिंह हाउस अमृतसर पंजाब के पास से 3 करोड़ 27 लाख रुपए अनुमानित कीमत के सोने के आभूषण मिलने पर इंट्रसेप्ट की कार्रवाई कर एफएसटी टीम के सहयोग से आभूषण एवं कार के सीजर की कार्रवाई की गई।
Source link