वेद प्रकाश/उधम सिंह नगर : सनातन धर्म में शास्त्रों में तुलसी को पूजनीय और पवित्र माना जाता है. मान्यता है कि तुलसी के पौधे को घर में लगाकर विधि-विधान से पूजा-पाठ करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता हैं और घर में धन-धान्य में वृद्धि होती है.
कार्तिक के महीने में तुलसी के पौधे की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. इस साल 29 अक्टूबर 2023 से कार्तिक मास प्रारंभ होगा, और 27 नवम्बर 2023 को कार्तिक पूर्णिमा के दिन समाप्त होगा. वैसे तो पूरे साल तुलसी की पूजा का विशेष महत्व होता है, लेकिन कार्तिक मास में तुलसी का विधि-विधान से पूजन करने से धन-धान्य की प्राप्ति होती है और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. वही कार्तिक मास में तुलसी विवाह करने से कुंवारी कन्याओं को सुयोग्य वर प्राप्त होता है, और कुंवारे वर को सुयोग्य कन्या प्राप्त होती है.
इस पूजा से होते है भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी प्रसन्न
लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के वरिष्ठ आचार्य पंडित अरुणेश मिश्रा ने बताया कि सनातन धर्म के शास्त्रों में तुलसी पूजा का विशेष महत्व बताया गया है, और इस पूजा का महत्व कार्तिक मास में और अधिक बढ़ जाता है. इसीलिए कार्तिक के महीने में प्रतिदिन सुबह शाम विधि-विधान से तुलसी के पौधे के पास गई का दीपक जलाकर पूजा करने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी प्रसन्न होते हैं. कार्तिक के महीने में ही भगवान शालिग्राम और माता तुलसी का विवाह का कराया जाता है. उन्होंने बताया कि जिस परिवार के पुत्र व पुत्री का विवाह लंबे समय से नहीं हो रहा हो ऐसे परिवारों को विधि-विधान से कार्तिक मास में तुलसी और शालिग्राम भगवान का विवाह करने से पुत्र व पुत्री का विवाह जल्दी हो जाता है.
रविवार को न करें तुलसी पर जल अर्पित
पंडित अरुणेश मिश्रा ने बताया कि कार्तिक मास में प्रतिदिन सुबह स्नान करने के बाद से तुलसी के पौधे में जल अर्पित करना चाहिए, ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि का आगमन होता है. लेकिन रविवार के दिन तुलसी पर जल अर्पित नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि घर के ईशान कोण पर साफ-सफाई करने के बाद से विधि-विधान से तुलसी के पौधे को लगाना चाहिए. अगर खाली जगह नहीं है तो ईशान कोण पर गमले में लगें तुलसी के पौधे को स्थापित करना चाहिए. अगर आप कार्तिक मास में तुलसी पूजा के महत्व के बारे में और अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो आप वरिष्ठ आचार्य पंडित अरुणेश मिश्रा को मोबाइल नम्बर 9412994930 पर सम्पर्क कर सकते हैं.
.
Tags: Dharma Aastha, Local18, Religion 18, Udham Singh Nagar News, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : October 28, 2023, 20:45 IST