ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में 10 सितंबर को लाड़ली बहना सम्मेलन आयोजित किया गया. इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहनों के खातों में रुपये ट्रांसफर किए. इस मौके पर उन्होंने, ‘फूलों का तारों का सबका कहना है…’ और ‘नहीं मैं नहीं देख सकता तुझे रोते हुए…’ गाने गाए. उन्होंने कहा कि मेरी बहनों के जीवन में मैं कांटे नहीं रहने दूंगा. मेरी बहनों मेरा आपसे राखी का ही नहीं, प्रेम का रिश्ता है. द्रौपदी ने अपनी साड़ी फाड़कर श्री कृष्ण के जख्मी हाथ पर बांधी, तब से ये राखी का त्योहार चला आ रहा है.
सीएम शिवराज ने कहा कि आज मैंने भगवान से प्रार्थना की है कि मेरे राज्य में बारिश हो. भगवान के आशीर्वाद और बहनों की दुआ से जोरदार बारिश हो रही है. मैंने भगवान से कहा मेरी बहनों के हिस्से के दुख मुझे दे दो, मेरे हिस्से सारे सुख बहनों को दे दो. सीएम शिवराज ने कहा कि लाड़ली बहना सिर्फ योजना नहीं है, बल्कि आन्दोलन है. ये आंदोलन मेरी बहनों के जीवन को मजबूत करने की योजना है. भाई बहन का रिश्ता प्रेम का रिश्ता है. भाई को कोई दुख हो तो बहनें दुखी हो जाती हैं. लाड़ली बहना योजना का रुपया नहीं है, बल्कि मेरी बहनों का सम्मान है. इससे उनके जीवन स्तर में बदलाव आया है.
बहनों की आमदनी 10 हजार रुपये महीना करना मेरी जिम्मेदारी-सीएम
आज बहनें आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हैं. गांव की बहनों के लिए स्ट्रीट वेंडर योजना शुरू की है. इन योजनाओं से बहनें अपने पैरों पर खड़ी हो रही हैं. भाई शिवराज आपको वचन देता है, आपकी आमदनी 10 हजार रुपये महीना करना मेरी जिम्मेदारी है. अब बहनों के लिए कई योजनाएं शुरू करेंगे. बहनों को गरीब नहीं रहने दूंगा, बहनों को लखपति बनाएंगे. सीएम ने शिवराज ने कहा कि नारी शक्ति का उदय होगा. बहनें कमजोर नहीं है, दुर्गा हैं, शक्ति हैं. बहनों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए मेरे पास पूरा पैकेज है. लाड़ली बहना के लिए सरकार 16 हजार करोड़ रुपये दे रही है. बच्चे-बच्चियों की पढ़ाई की जिम्मेदारी मामा शिवराज उठा रहा है. मामा अपने भांजे भांजियों को स्कूटी, लेपटॉप दे रहा है. अगले साल से टॉपर के खाते में 25 हजार रुपये भी दिए जाएंगे.
बहनों को घर बनाकर देंगे, बिजली बिल माफ करेंगे – सीएम
लाड़ली बहना आवास योजना बना दी है. बहनों को पक्के आवास बनाकर देंगे. पंचायत में ही आवेदन लेकर बहनों को आवास का लाभ देंगे. बहनों के भारी भरकम बिल सरकार भरेगी. इस महीने में बहनों के बिल जीरो करेंगे. अगले महीने बहनों से 100 यूनिट के 100 रुपये लिए जाएंगे. सीएम ने कहा कि बहन-बेटियों के साथ गलत हरकत बर्दाश्त नहीं करेंगे. बहनों के साथ गलत हरकत करने वालों को फांसी पर लटका दूंगा. सीएम ने बहनों को संकल्प दिलाया, जब तक जियूंगा, बहनों के लिए जियूंगा, आपकी जिंदगी बेहतर बनाने के लिए जियूंगा.
.
Tags: Mp news, Shivraj singh chouhan
FIRST PUBLISHED : September 10, 2023, 15:30 IST