05

गूढ़ स्थित भगवान काल भैरव की प्रतिमा को कई बार उठाने का प्रयास किया गया, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. प्रतिमा जस की तस है. भगवान काल भैरव उसी स्थिति में लेटे हैं. इस विशालकाय मूर्ति का वजन कितना ज्यादा है, आज तक इसका अंदाजा कोई नहीं लगा पाया है. काल भैरव की मूर्ति को सरकार उठाना चाहती थी और वहां मंदिर का निर्माण करवाना चाहती थी. लेकिन, ऐसा नहीं हो सका. बड़ी-बड़ी मशीनों से भी काल भैरव को नहीं उठाया जा सका. हालांकि, मंदिर का निर्माण हो चुका है.