![नहीं देखी होगीं शाहरुख खान और ऋतुराज सिंह की ये तस्वीरें, थियेटर के दिनों में थे दोस्त, फैंस बोले- ये दिन अब कभी वापस नहीं आएंगे...](https://c.ndtvimg.com/2024-02/bh9faojo_rituraj-singh_625x300_22_February_24.jpg)
ऋतुराज सिंह के थियेटर के दिनों की तस्वीरें वायरल
नई दिल्ली:
Rituraj Singh Unseen Pics With Shah Rukh Khan In Young Days: टीवी एक्टर ऋतुराज सिंह का सोमवार रात कार्डियक अरेस्ट से 59 साल की उम्र में निधन हो गया. टीवी पर उन्हें फैंस ने हाल ही में अनुपमा सीरियल में देखा था, जिसे कारण फैंस हैरान रह गए. वहीं उनके निधन से सेलेब्स भी काफी इमोशनल नजर आए. इसी बीच एक्टर की कुछ पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें टीवी एक्टर को बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ देखा जा सकता है. इन तस्वीरों को देख फैंस भी इमोशनल हो गए हैं.
यह भी पढ़ें
विरल भयानी द्वारा शेयर की गई तस्वीरें, शाहरुख खान के साथ एक्टर ऋतुराज की थिएटर के दिनों की हैं. ऋतुराज अपने थिएटर के दिनों के दोस्तों शाहरुख खान, दिव्या सेठ, बैरी जॉन थिएटर के दिनों की दीपिका देशपांडे के साथ नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में साफ तौर पर ऋतुराज और शाहरुख खान की दोस्ती नजर आ रही है.
गौरतलब है कि ऋतुराज बैरी जॉन के थियेटर के दिनों में शाहरुख खान उनके जूनियर थे. वहीं एक इंटरव्यू में उन्होंने किंग खान संग दोस्ती को लेकर बात भी की थी और बताया था कि सुपरस्टार संग उनकी दोस्ती कितनी गहरी थी. दोनों एक दूसरे को दिल्ली में थियेटर के दिनों से जानते थे. जबकि टैग इंग्लिश थियेटर ग्रुप में ऋतुराज लीड रोल में तो शाहरुख खान कई नाटकों का हिस्सा हुआ करते थे.
बता दें, ऋतुराज सिंह को अनुपमा, दीया और बाती हम और हिटलर दीदी जैसे टीवी सीरियल्स में अहम किरदार में देखा गया था. इसके अलावा वह ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘सत्यमेव जयते 2’ और ‘यारियां 2’ जैसी कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं.