हेमा मालिनी ने 1968 में आई फिल्म सपनों के सौदागर में राज कपूर के अपोजिट अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद उन्हें ड्रीम गर्ल कहकर पुकारा जाने लगा. हालांकि फिल्म फ्लॉप हो गई.

1970 से 1985 के दशक में हेमा मालिनी का करियर सुपर हिट रहा.

हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के साथ कई फिल्मों में काम किया, जिसमें 18 हिट और 15 फ्लॉप साबित हुई.

1969 से 1987 के दशक में शशि कपूर के साथ 10 फिल्मों में से केवल 5 हिट साबित हुई.

हेमा मालिनी ने राजेश खन्ना के साथ 1971 से 1991 तक 15 फिल्मों में काम किया, जिसमें 10 हिट साबित हुई.

80 के दशक में सीता और गीता के लिए हेमा मालिनी को फिल्मफेयर में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला.

हेमा मालिनी की बायोग्राफी में यह खुलासा हुआ था कि जीतेद्र और संजीव कुमार ने ड्रीम गर्ल को शादी के लिए प्रपोज किया था.

हेमा मालिनी को 1999 में हिंदी सिनेमा में योगदान के लिए पद्मभूषण से भी नवाजा जा चुका है.

धर्मेंद्र संग हेमा मालिनी ने 35 फिल्मों में काम किया, जिसमें शराफत, तुम हसीन मैं जवान, सीता और गीता, राजा रानी, जुगनू, दोस्त और पत्थर और पायल जैसी फिल्मों का नाम शामिल है.


हेमा मालिनी ने सुपरस्टार धर्मेंद्र से शादी की है, जो पहले से ही शादीशुदा और चार बच्चों के पिता हैं. जबकि सुपरस्टार के साथ हेमा मालिनी की दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हैं.