
मैनपुरी जिला अस्पताल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में मंगलवार को बुखार के साथ सांस और डायरिया से पीड़ित दो मरीजों की मौत हो गई। यहां जिला अस्पताल में सुबह से ही मरीजों की भीड़ रही। 27 मरीजों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें भर्ती किया गया है। डायरिया और सांस की दिक्कत से पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
बेवर थाना क्षेत्र के गांव तिलियानी निवासी 81 वर्षीय बलवीर सिंह को पिछले कुछ दिनों से डायरिया की दिक्कत थी। परिजन ने सोमवार की रात उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः- UP: ‘प्यार में लूट ली आबरू’, पहले खाया विषाक्त…फिर ट्रेन के आगे लगाई छलांग, आपबीती बताते हुए फफक पड़ी महिला
शहर के कचहरी रोड चौधरी पेट्रोल पंप के निकट निवासी अनिल कुमार की 65 वर्षीय पत्नी राकेश कुमारी को सोमवार की रात अचानक सांस लेने में दिक्कत हुई। परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः- Mathura: श्री राम की बरात का भव्य आयोजन, जगह-जगह आरती उतारकर लोगों ने अपने प्रभु का किया स्वागत
जिला अस्पताल की पैथोलॉजी में 46 मरीजों की जांच कराई गई। इसमें से दो मरीज डेंगू पॉजिटिव निकले। जिन्हें परिजन ने निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बुखार के मरीजों को उपचार के लिए सीएमएस डॉ. मदनलाल ने इंडोर वार्ड का निरीक्षण किया। सीएमएस ने निर्देश दिए कि बुखार के मरीजों की बेहतर देखभाल की जाए।