नहीं आई बरात: गोद भराई हुई, पांच लाख नकद दिए, कार्ड छपे, अचानक तोड़ दिया रिश्ता

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़

Updated Tue, 13 Feb 2024 12:55 AM IST

Asked for more money after settlement, broke relationship on refusal

शादी से इंकार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शादी के कार्ड छपने के बाद वर पक्ष ने तय दहेज में और पांच लाख रुपये की मांग की। यह मांग पूरी कर पाने में असमर्थता जताने पर वर पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया। कन्या के पिता की ओर से थाने में तहरीर दी गई है।

जिला कासगंज के कोतवाली सोरों के गांव सियपुर निवासी राम अवतार पुत्र रामनिवास ने पुलिस को बताया कि दिसंबर माह में दादों क्षेत्र के गांव गोवला निवासी एक युवक के साथ उन्होंने बेटी का विवाह तय किया था। दस लाख रुपये दहेज में शादी तय हुई थी।

30 जनवरी को बेटी की गोद भराई की रस्म भी हो गई। पांच लाख रुपये नकद भी दे दिए। निमंत्रण पत्र भी छपकर बंट गए। 12 फरवरी को वर पक्ष ने उन्हें बुलाकर दहेज में पांच लाख रुपये की अतिरिक्त मांग रखी। उन्होंने यह धनराशि दे पाने में असमर्थता जताई, तो वर पक्ष ने शादी से इंकार कर दिया। थाना पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *