नकुल जसूजा/सिरसा. पंजाब के बाद नशे की समस्या बहुत तेज गति से हरियाणा को भी अपनी चपेट में ले रहा है. युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आ रही है. सरकार और प्रशासन के दावों और वादों के बावजूद हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. नशे के खिलाफ मुहिम में अब खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल मैदान में उतरे हैं.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज सुबह सिरसा में साइक्लोथॉन रैली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके साथ ही वे खुद भी रैली का हिस्सा बने और साइकिल भी चलाई. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि “ड्रग फ़्री हरियाणा” की संकल्पना के साथ चलाई जा रही साइक्लोथॉन यात्रा को सिरसा से हरी झंडी दिखा कर अगले गन्तव्य की ओर रवाना किया.
मशहूर सिंगर मनकीरत औलख ने लिया रैली में भाग
गौरतलब है कि सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम के बाहर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस कार्यक्रम में पंजाब के मशहूर सिंगर मनकीरत औलख भी मौजूद रहे. इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. हजारों की संख्या में लोगों ने साइक्लोथोन यात्रा में हिस्सा लिया. वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी साइकिल चलाकर इस साइकिल यात्रा का हिस्सा बने.
बॉर्डर इलाकों में नशे का प्रचलन
नशे की समस्या पर बात करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा के बॉर्डर इलाकों में नशे का प्रचलन कुछ ज्यादा हो गया है. इसी के चलते लोगों को जागरूक करने के लिए इस यात्रा की शुरुआत 1 सितंबर को करनाल की गई थी .हरियाणा के 15 जिलों से यह यात्रा होती हुई आज सिरसा पहुंची है. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने इस यात्रा में हिस्सा लिया और नशे के खिलाफ लड़ाई को अपना समर्थन दिया.
नशे की गिरफ्त में पंजाब से सटा सिरसा
पंजाब से सटा सिरसा जिला नशे की गिरफ्त में है. युवाओं को नशे से बचाने के लिए सरकार ने प्रशासन के साथ मिलकर नशा मुक्ति अभियान चलाया है. लोगों को खास तौर पर युवाओं को नशे के खिलाफ जागरुक किया जा रहा है. ताकि आने वाली पीढ़ी को इससे बचाया जा सके.इस यात्रा का समापन 25 सितंबर को करनाल में होगा.
पोर्टल से लोगों को हुआ लाभ
पोर्टल के सवाल पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि एक वक्त था लोगों को काम करवाने के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ती थी. चंडीगढ़ तक जाना पड़ता था लेकिन जब से पोर्टल से समस्या का समाधान होने लगा. लोगों को पोर्टल का लाभ हो रहा है.
.
Tags: Haryana news, Local18, Sirsa News
FIRST PUBLISHED : September 17, 2023, 16:59 IST