नशा छोड़ बनाई नई पहचान, अब लोगों की बचा रहे जान, अनोखी है इस शख्स की कहानी

पीयूष शर्मा/मुरादाबादः नशा मनुष्य जीवन का नाश करता है. बेहतर जीवन के लिए नशे से दूर रहना ही समझदारी है. नशा करने वाला व्यक्ति अपना कितना धन और सम्मान नशे में खो देता है. उसे खुद भी मालूम नहीं होता है. नशे की लत छूटने उपरांत उसे इसके दुष्परिणामों का एहसास होता है. पश्चाताप करता है कि उसने यह नशे की लत पहले ही क्यों नही छोड़ी, तो वहीं यूपी के मुरादाबाद में भी एक व्यक्ति नशा करता था और अब वह दूसरों का नशा छुड़वा रहा है.

मुरादाबाद में एक शख्स खुद नशे का आदी था. वह भारी मात्रा में नशे का सेवन करता था. जिस कारण उसके परिजन भी काफी परेशान रहते थे. उसके बाद नशा मुक्ति केंद्र सहित कई चीजों की सहायता से उसका नशा छुड़वाया गया. फिर उसके मन में आया कि मैं भी अब इस नशे की दुनिया से बाहर आ चुका हूं. तो क्यों ना जो लोग इस नशे की दुनिया में हैं, मैं उनको नशे की दुनिया से बाहर लेकर आऊं. और उनकी जिंदगी में एक नया सवेरा लाऊं. और आज वह मुफ्त में लोगों का नशा छुड़वा रहा है.

IPS के बच्चों का भी छुड़वाया नशा
नशा छुड़ाने वाले जुल्फिकार अली ने बताया कि अपना नशा मुक्ति केंद्र खोल रखा है. इस नशा मुक्ति केंद्र में लोगों को नशे की लत से बाहर लाता हूं. पहले तो मैं उन लोगों की काउंसलिंग करता हूं. उसके बाद उनके व्यवहार पर क्लास लगाता हूं. जिसमें उन्हें तरह-तरह की चीज सिखाई जाती हैं. इसके अलावा नशेबाजों के अनुभव की कुछ किताबें हैं. जो उन्हें पढ़ाई जाती हैं कि नशे को किस तरह से छोड़ना है. कैसे अपने आप कंट्रोल करना है. 

इस तरह कर रहे लोगों की मदद
उन्होंने बताया कि मेरे पास आईएएस और आईपीएस सहित सभी अधिकारियों के बच्चे आते हैं. और उन सभी की काउंसलिंग कर उनका पूर्णतया इलाज किया जाता है. उन्हें नशे की इस दलदल से बाहर निकाला जाता है. दुबई नशा मुक्ति केंद्र में अपना इलाज कर रहे उस्मान शेख ने बताया कि पहले में ड्रग्स लेता था. और तरह-तरह के नशे करता था. लेकिन अब मैं इन सब चीजों से दूर हो गया हूं. मुझे बहुत अच्छा ट्रीटमेंट यहां दिया जा रहा है.

.

FIRST PUBLISHED : September 17, 2023, 17:32 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *