नशा करने वाले हो जाएं सावधान! अब बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता को भी मिलेगी सजा

आदित्य आनंद/गोड्डा. आजकल बच्चों के बीच भी नशाखोरी आम होती जा रही है.  युवाओं में बढ़ रही नशाखोरी को देखते हुए अब गोड्डा जिला प्रशासन भी सख्त हो गया है.अब गोड्डा में कोई भी बच्चा नशा करते पकड़ा जाएगा तो उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. बच्चों को नशामुक्त करने के लिए पुलिस अब हाई अलर्ट पर है.

दरअसल, बीते कई दिनों से महागामा की कई अलग-अलग जगह पर पुलिस की छापेमारी चल रही है. जहां कम उम्र के बच्चे व युवा अगर पब्लिक प्लेस पर नशाखोरी करते पाए जा रहे हैं तो उन्हें पकड़कर कार्रवाई की जा रही है. गोड्डा के महागामा में पुलिस लगातार ऊर्जा नगर के जंगलों में और शराब अड्डों पर छापेमारी कर रही है.

बच्चों के साथ गार्जियन को भी मिलेगी सजा
पुलिस के द्वारा जहां कई छोटे-छोटे बच्चों को पड़कर उनके गार्जियन को थाने में बुलाया जाता है और उन्हें बच्चों को सुधारने के लिए कहा जा रहा है. थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि बच्चों में नशाखोरी की लत काफी बढ़ चुकी है. जिससे नई पीढ़ी खराब हो रही है. इसी को देखते हुए महागामा में लगातार नशामुक्ति अभियान जोरों शोरों से चलाया जा रहा है. जो नाबालिक बच्चे होते हैं उन्हें पड़कर थाने लाया जाता है और उनके गार्जियन को बुलाया जाता है और उनपर कार्रवाई की जा रही है, ताकि गार्जियन बच्चों को सुधार पांए.

पुलिस की चलेगी लगातार कार्रवाई
इसके साथ दुर्गा पूजा को देखते हुए इन जंगलों में मनचले नशा कर निकलते हैं और बदमाशी करते हैं. नाबालिक बच्चे सुलेशन गोंद का नशा करते हैं. इसी को देखते हुए पुलिस की यह छापेमारी लगातार जारी है. जिले के पुलिस कप्तान नाथू सिंह मीणा ने भी गोड्डा पुलिस के ऑफिशल साइट से पोस्टर जारी करते हुए सोशल मीडिया पर अराजकता फैलाने और और सामाजिक तत्वों के द्वारा किसी भी प्रकार के बदमाशी करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है.

.

FIRST PUBLISHED : October 17, 2023, 17:13 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *