नवादा. बड़ी खबर बिहार के नवादा जिले से है, जहां गुरुवार की शाम दर्दनाक हादसा हुआ है. घटना वारसलीगंज इलाके की है जहां गंभीरपुर गांव में हुए हादसे में तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुए सभी बच्चे नहाने के लिए तालाब में गए थे इसी दौरान यह हादसा हुई और डूबकर उनकी मौत हो गई. हादसे का शिकार होने वाले चारों बच्चे गांव के तीन अलग-अलग घरों के रहने वाले हैं.
इस हृदय विदारक घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. घटना वारसलीगंज के मोहद्दीपुर पंचायत की है. इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.
.
FIRST PUBLISHED : September 28, 2023, 18:06 IST