इस्लामाबाद. एक तरफ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अपने भाई नवाज शरीफ के अक्टूबर में पाकिस्तान लौटने की उम्मीद जता रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (ppp) के वरिष्ठ नेता खुर्शीद शाह का कहना है कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-n) सुप्रीमो अपनी बुरी सेहत के दौर से गुजर रहे हैं और उनकी फिलहाल वापसी को लेकर कोई योजना नहीं है.
स्थानीय मीडिया से बात करते हुए खुर्शीद ने कहा, ‘नवाज शरीफ की सेहत ठीक नहीं है, वह शायद अभी नहीं आएं.’ एक सवाल के जवाब में पीपीपी नेता ने कहा, ‘नवाज शरीफ की तबीयत और बिगड़ सकती है.’
नवाज के लौटने को लेकर छोटे भाई ने की घोषणा
इससे पहले शुक्रवार (पिछले हफ्ते) को पाकिस्तान के पूर्व पीएम शहबाज शरीफ ने लंदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. नवाज से मुलाकात के बाद अपने बड़े भाई की घर वापसी के लिए एक नई तारीख तय की. तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके पीएमएल-एन के अध्यक्ष नवाज शरीफ को लेकर घोषणा की गई थी कि वह अक्टूबर (2023) में पाकिस्तान लौटेंगे और चुनाव अभियान का नेतृत्व करेंगे. जियो न्यूज के अनुसार, हालांकि नवाज शरीफ के घर लौटने को लेकर किसी विशेष तारीख की पुष्टि नहीं की गई है.
2019 से पाकिस्तान से बाहर हैं नवाज
नवाज शरीफ ने नवंबर 2019 में चिकित्सा उपचार के लिए पाकिस्तान छोड़ दिया था. इसी दौरान उन्हें भ्रष्टाचार के एक मामले में सजा भी हुई थी. वह तब से पाकिस्तान नहीं लौटे हैं और पाकिस्तान में उन पर कई मामले दर्ज हैं. इसके बाद अगले साल फरवरी 2020 में उन्हें भगोड़ा मान लिया गया और इसी साल अदालत ने उन्हें भगोड़ा अपराधी घोषित किया. एक बार फिर से नवाज शरीफ की वापसी की खबरें आनी शुरू हो गई हैं. हालांकि खुद पीएमएल-एन सुप्रीमो की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई.
असमंजस के बीच समर्थकों को नवाज के लौटने का पूरा भरोसा
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में, सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है कि निर्णय और आदेश की समीक्षा अधिनियम, 2023 “असंवैधानिक” था, जिससे नवाज शरीफ़ की आजीवन अयोग्यता को चुनौती देने की सभी उम्मीदें ध्वस्त हो गईं. इस फैसले से नवाज शरीफ की मातृभूमि पर वापसी को लेकर अनिश्चितता के बादल उमड़ गए हैं. लेकिन, पीएमएल-एन नवाज शरीफ की वापसी को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है. डॉन के अनुसार पिछले साल, खासकर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सत्ता से बाहर होने के बाद से अध्यक्ष इमरान खान और अप्रैल 2022 में कई बिंदुओं पर, शीर्ष पर परिवर्तन, के बाद से कुछ पीएमएल-एन नेताओं ने दावा किया कि वरिष्ठ शरीफ “अगले महीने पाकिस्तान वापस आ रहे हैं.”
.
Tags: Imran khan, Nawaz sharif, Pakistan, Shahbaz Sharif
FIRST PUBLISHED : August 28, 2023, 17:46 IST