नववर्ष में यह अंक और रंग आपकी राशि के लिए होगा शुभ, ज्योतिषी से जानें सब कुछ

अभिनव कुमार/दरभंगा : नया साल आने ही वाला है. इस नए साल में सभी राशियों पर कुछ न कुछ असर पड़ेगा. साथ ही इन राशियों के लिए कौन सा अंक और रंग शुभ होगा. इस पर विशेष जानकारी कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. कुणाल कुमार झा बताते हैं कि 12 राशियों में मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन है. इस बार सभी अलग राशि के लिए अलग शुभ अंक और उसका शुभ रंग है. जिसका फायदा उन्हें होगा.

इन राशि का शुभ रंग और सम या विषम अंक

मेष राशि वालों के लिए विषम अंक शुभ कारक होगा और उनका रंग रक्त वर्ण का शुभ कारक होगा.
वृष राशि वालों के लिए प्रतिष्ठा प्रदान करने वाला योग है उनके लिए सम अंक शुभ कारक होगा और श्वेत रंग साथ में चित्रकब्ररा रंग शुभ कारक होगा.
मिथुन राशि वालों के लिए प्रतिष्ठा कारक योग बन रहा है, उनके लिए विषम अंक शुभ कारक होगा. वहीं हरित वर्ण जिसे सुगपंखी रंग कहते हैं वह शुभ कारक होगा.
कर्क राशि वालों के लिए रोग कारक योग बन रहा है. उनके लिए श्वेत और पित्त रंग शुभ कारक होगा. वही सम अंक शुभ कारक होगा.
सिंह राशि वालों के लिए लाभ कारक योग बन रहा है. उनके लिए विषम अंक शुभ कारक होगा और मेहरून रंग शुभ कारक होगा.
कन्या राशि वालों के लिए प्रतिष्ठा कारक योग बन रहा है. उनके लिए सम अंक शुभ कारक होगा और हरित वर्ण घास के रंग शुभ कारक होगा.
तुला राशि वालों के लिए प्रतिष्ठा कारक योग है. उनके लिए विषम अंक शुभ कारक होगा और श्वेत रंग शुभ कारक होगा.
वृश्चिक राशि वालों के लिए विजय प्राप्ति कारक योग है. उनके लिए सम अंक शुभ कारक होगा और कत्थक रंग शुभ कारक होगा.
धनु राशि वालों के लिए हानिकारक योग है. उनके लिए विषम अंक शुभ कारक होगा और श्वेत पित्त रंग शुभ कारक होगा.
मकर राशि वालों के लिए लाभ कारक योग है. उनके लिए सम अंक शुभ कारक होगा. वहीं काला रंग शुभ कारक होगा.
कुंभ राशि वालों के लिए लाभ कारक योग है. उनके लिए विषम अंक शुभ कारक होगा और श्यामला रंग शुभ कारक होगा.
मीन राशि वालों के लिए हानिकारक योग है वहीं उनके लिए सम अंक शुभ कारक होगा और पीला रंग शुभ कारक होगा.

यह भी पढ़ें : जब भूतनी का प्रसव कराने गई दाई, डिलीवरी के बाद भूत ने उपहार में दिया कोयला, सुबह होते ही हो गया यह…

Tags: Bihar News, Darbhanga news, Local18, Religion 18, Zodiac Signs

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *