प्रवीण मिश्रा / खंडवा: विजयदशमी यानी दशहरा नवरात्रि समाप्त होने के अगले दिन मनाया जाता है. इस पर्व का सीधा संबंध मां दुर्गा से माना जाता है धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान राम ने रावण का इस दिन वध भी किया था. लेकिन क्या आप जानते है की इन्ही नवरात्रि के नौ दिनों बाद यानी दसवें दिन मां दुर्गा ने राक्षस महिषासुर से युद्ध कर उसका वध भी किया था.
असुरों के राजा महिषासुर ने अपनी शक्ति के बल पर देवताओं को पराजित कर इन्द्र लोक सहित पृथ्वी पर अपना अधिकार कर लिया था. यही कारण है कि नवरात्रि के नौ दिनों बाद विजयादशमी पर मां जगदंबा ने महिषासुर से युद्ध कर धरती को मुक्त किया था. पंडित राजेश पाराशर ने बताया कि देवी पुराण के अनुसार महिषासुर नामक एक राक्षस था जिसे ब्रह्माजी से आशीर्वाद मिला था कि पृथ्वी पर कोई भी व्यक्ति उसे नहीं मार सकता है इस आशीर्वाद के कारण उसने तीनों लोक में हाहाकार मचा रखा था. इसके बढ़ते पापों को रोकने के लिए मां दुर्गा ने नौ दिनों तक महिषासुर का मुकाबला किया और दसवें दिन असुर का वध किया था. तब से इसे विजयादशमी के रूप में मनाया जाने लगा.
भगवान राम ने रावण किया था वध
दशहरा मनाने के पीछे एक कारण ये भी है कि इस दिन राम भगवान ने अत्याचारी रावण का वध किया था. ऐसा कहा जाता है कि भगवान राम ने रावण को मारने से पहले देवी के सभी नौ रूपों की पूरी विधि विधान के साथ पूजा की और मां के आशीर्वाद से दसवें दिन उन्हें जीत हासिल हुई. जिससे अर्धम पर धर्म की जीत के इस त्योहार को आज तक बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.
.
FIRST PUBLISHED : October 23, 2023, 11:44 IST