नवरात्रि का पहला दिन: मंगला आरती के बाद शुरू हुआ दर्शन पूजन, मां का श्रृंगार देख निहाल हुए भक्त, लगे जयकारे

First day of Navratri: Darshan worship started after Mangala Aarti, cheers continued

भव्य मंगला आरती श्रृंगार स्वरूप दिव्य दर्शन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शारदीय नवरात्र मेला के प्रथम दिन मंगला आरती श्रृंगार के उपरांत मां विंध्यवासिनी का माता दरबार आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। अब 24 घंटे मां का द्वार भक्तों के लिए खुला रहेगा। विंध्य धाम पहुंचे भक्तों ने सर्वप्रथम गंगा स्नान किया फिर विन्ध्य धाम की गलियों में सजी प्रसाद की दुकानों से माला फूल प्रसाद लेकर जय माता दी के जयकारा के साथ विन्ध्यवासिनी मां का दर्शन पूजन किया।

शारदीय नवरात्र मेला को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। विंध्य कारिडोर के तहत हुए कार्य और मंदिर की भव्य सजावट लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। 

यह भी पढ़ें- मणिकर्णिका फिल्म फेस्टिवल: दो मिनट की फिल्म से बयां की ऑनर किलिंग की व्यथा, आज दिखाई जाएंगी ये फिल्में

बता दें कि नवरात्र में वाराणसी से विंध्याचल के लिए रोडवेज की 80 बसें चलाई गई हैं। इसमें वाराणसी और मिर्जापुर की बसें शामिल हैं। भोर में तीन बजे से ही बसें मिलने लगेंगी। बस में जैसे ही 25 यात्री सवार होंगे, वैसे ही विंध्याचल रवाना हो जाएगी। रात में यात्रियों की भीड़ उमड़ती है। जरूरत के हिसाब से अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। इसके लिए 20 बसें रिजर्व रखी गई हैं। एआरएम ग्रामीण वीके श्रीवास्तव ने बताया कि मिर्जापुर और वाराणसी डिपो की बसें विंध्याचल रूट पर लगाई गई हैं। 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *