गुलशन कश्यप, जमुई: नवरात्रि के 9 दिनों के बाद विजयादशमी का दिन सबसे खास माना जाता है. इसी दिन भगवान श्री राम ने रावण का वध किया था और इसी दिन लंका पर विजय प्राप्त की गई थी. इस दिन रावण दहन के साथ-साथ पूरे देश में माता दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन भी किया जाता है और घरों में स्थापित कलश का भी विसर्जन किया जाता है. विजयादशमी के दिन प्रतिमा और कलश विसर्जन के लिए खास मुहूर्त का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है और इस शुभ मुहूर्त में लोगों को माता दुर्गा की प्रतिमा और घरों में स्थापित कलश को विसर्जित करना चाहिए.
विजयादशमी को लेकर यह है शुभ मुहूर्त
ज्योतिषाचार्य मनोहर आचार्य ने बताया कि विजयदशमी को लेकर 24 अक्टूबर को पूरे दिन शुभ मुहूर्त बन रहा है. इस दिन नवरात्रि का व्रत तोड़ने के उपरांत लोग माता की प्रतिमा और कलश का विसर्जन कर सकते हैं. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि विजयादशमी के दिन सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर बाद 3:00 बजे तक शुभ मुहूर्त है और इसी मुहूर्त में लोगों को प्रतिमा और कलश का विसर्जन करना चाहिए. उन्होंने बताया कि यह मुहूर्त 7 घंटे तक है और इस 7 घंटे में शुभ काल और सिद्ध मुहूर्त भी है.
नवरात्रि का व्रत तोड़ने के दौरान ना करें ये गलती, इस चीज से उपवास तोड़ने पर मिलेगा अक्षय वरदान
विसर्जन से पहले भी करें पूजा-अर्चना
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि माता दुर्गा के सभी भक्त को चाहिए कि वह जब प्रतिमा और कलश का विसर्जन करें, उससे पूर्व भी माता की पूजा-अर्चना करें. विशेष कर भक्तों को चाहिए कि वह माता के सामने खड़े होकर क्षमा याचना करें और इसके पश्चात हीं प्रतिमा का विसर्जन करें.
Navratri 2023: इस दिशा में बैठकर खोलें नवरात्रि का व्रत, जानें पारण का शुभ मुहूर्त
ऐसा करने से पूजा के दौरान की गई सारी भूल चूक और गलतियों को माता दुर्गा माफ करती हैं और अपने भक्तों पर अपनी अनन्य कृपा बनाए रखती हैं.
.
Tags: Bihar News, Durga Pooja, Jamui news, Navratri, Religion 18
FIRST PUBLISHED : October 23, 2023, 14:54 IST