परमजीत कुमार/ देवघर. हिंदू धर्म में कोई भी मांगलिक या शुभ कार्य करने से पहले शुभ मुहूर्त ग्रह नक्षत्र और शुभ तारीख देखा जाता है. ताकि सब कुछ सही तरिके से कार्य सम्पन्न हो जाए. फिर चाहे वह शादी विवाह हो, उपनयन हो, मुंडन हो या फिर गृहप्रवेश हो.भाई रिशा एकादशी के दिन भगवान विष्णु निद्रा मुद्रा में चले जाते हैं और पूरे चार महीने तक सभी तरह के मांगलिक कार्य बंद रहते हैं. जिसे चातुर्मास भी कहते हैं.
वहीं देव उठानी एकादशी के बाद भगवान विष्णु में जाग जाते हैं और चातुर्मास की समाप्ति भी हो जाती है. इसके साथ ही सभी तरह के मांगलिक कार्य और धार्मिक कार्य भी शुरू हो जाती है. तोआइये देवघर के ज्योतिष आचार्य से जानते हैं कि मुंडन के लिए नवंबर 2023 से मार्च 2024 तक क्या शुभ तारीख रहने वाला है.
क्या कहते है देवघर के ज्योतिष आचार्य
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 को बताया कि जब भगवान विष्णु हरिशयन एकादशी के बाद निद्रा मुद्रा में चले जाते हैं.तो सूर्य, चंद्रमा, प्रकृति के तेज का प्रभाव कम हो जाता है. जिससे शुभ शक्तियां कमज़ोर हो जाती है और कार्यों का परिणाम शुभ नहीं होता है. वहीं देवउठनी एकादशी के बाद भगवान विष्णु निद्रा मुद्रा से जाग जाते हैं और सूर्य, चंद्रमा, प्रकृति का प्रभाव तेज हो जाता है. सभी तरह के मांगलिक कार्य शुरू हो जाता है. वही मुंडन को लेकर भी शुभ मुहूर्त और शुभ तारीख देखकर ही कार्य करना चाहिए. इससे वह कार्य मे सकरात्मक प्रभाव पड़ता है.
2023 मे मुंडन की शुभ तिथि
नवंबर में 29 नवंबर को मुंडन का शुभ तारीख है. इसके बाद दिसंबर माह में 14 और 15 तारीख को शुभ मुहूर्त है. इसके बाद खरमास लग जा रहा है और एक महीने तक मांगलिक कार्य बंद हो जाएगा.
2024 में मुंडन की शुभ तिथि
जनवरी 2024 में मुंडन का शुभ तारीख 25 और 27 को है. वहीं फरवरी में 14,19, 22, 26 और 29 तारीख को है. इसके साथ ही मार्च महीने में सिर्फ 13 तारीख को ही मुंडन के लिएशुभ तिथि है.
.
Tags: Deoghar news, Dharma Aastha, Local18
FIRST PUBLISHED : November 28, 2023, 09:12 IST