नवंबर में भी इस हाथी को लग रही गर्मी, पानी में अठखेलियां देख खुश हो जाएगा मन

अनुज गौतम/सागर. नवंबर महीना खत्म होने को है और सर्द का मौसम भी अपना रंग दिखाने लगा है. लोग ठंड से बचने के जतन करने लगे हैं. हालांकि, दिन में धूप के निकलते ही सर्द मौसम अपना असर नहीं दिखा पा रहा है. वहीं, सागर के प्रसिद्ध वृंदावन बाग मंदिर मठ का हाथी को नवंबर में भी गर्मी से निजात चाहिए. ऐसे में वह पानी पीते-पीते खुद पर बौछारें मारता नजर आया है.

हथिनी लक्ष्मी को देख आनंदित हुए लोग
दरअसल, जंगल से पत्ती लाने के बाद हथिनी लक्ष्मी को मंदिर परिसर में बोरिंग का पानी पाइप के जरिए पिलाया जा रहा था. पानी पीने के बाद अचानक हाथी खुद पर पानी की बौछारें मारने लगी और करीब आधा घंटे तक उसने ऐसा ही किया. हथनी लक्ष्मी को नहाते देखा वहां से गुजर रहे लोगों की नजरें भी टिक गईं. हथिनी के नहाते ही महावत ने यह वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया, अब लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं.

आने वाले दिनों में धराशाई होगा तापमान
नवंबर महीने की 24 तारीख हो जाने के बाद भी पर अभी 14 डिग्री से कम नहीं हो पाया है. दिन का अधिकतम पर 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा रहा है. वहीं न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के आसपास बना हुआ है. हालांकि मौसम विभाग के द्वारा नवंबर के आखिरी दिनों में तापमान धराशाई होने का अनुमान लगाया गया है.

.

FIRST PUBLISHED : November 24, 2023, 17:29 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *