दुष्कर्म
– फोटो : सांकेतिक
विस्तार
अलीगढ़ महानगर के बन्नादेवी क्षेत्र में सारसौल स्थित एक निजी संस्थान के शिक्षक पर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्रा संग दुष्कर्म का आरोप लगा है। घटना के पांच दिन बाद परिवार को वाकया बताया और फिर थाने पहुंचकर छात्रा ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले में आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
सारसौल इलाके में ही रहने वाली छात्रा की ओर से कराए गए मुकदमे के अनुसार वह एक निजी संस्थान से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। आरोप है कि एक सप्ताह पहले वहां के शिक्षक ने उससे ओपीडी में बुलाकर छेड़छाड़ कर दी। उस समय विरोध किया और धमकाया कि अगर किसी को बताया तो वह नर्सिंग में पास नहीं हो पाएगी। बाद में उसे धमकाकर अपने घर ले गया। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया।
फिर उसने पांच दिन बाद परिवार को वाकया बताया तो थाने पहुंचकर जानकारी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी शिक्षक डा. निर्भय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ द्वितीय आरके सिसौदिया के अनुसार मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बाकी शिक्षक को तलाशा जा रहा है और तथ्यों के आधार पर जांच की जा रही है।