आशीष कुमार/पश्चिम चम्पारण. इस शिवरात्रि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा नरकटियागंज से बापूधाम मोतिहारी और रक्सौल,बगहा और सेमरा के बीच 06 मार्च 2024 से 08 मार्च 2024 तक 03 जोड़ी महाशिवरात्रि मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाना है. बता दें कि यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार द्वारा दी गई है. उन्होंने बताया कि बापूधाम मोतिहारी-नरकटियागंज-रक्सौल मेला स्पेशल, बगहा-सेमरा मेला स्पेशल ट्रेन और रक्सौल-नरकटियागंज-बापूधाम मोतिहारी मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी. इससे यात्रियों को सुविधा होगी.
बापूधाम मोतिहारी-नरकटियागंज-रक्सौल मेला स्पेशल
बता दें कि गाड़ी संख्या 05569 बापूधाम मोतिहारी-नरकटियागंज-रक्सौल मेला स्पेशल, बापूधाम मोतिहारी से सुबह 10.00 बजे प्रस्थान कर सुगौली, बेतिया आदि स्टेशनों पर रूकते हुए दोपहर 02.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05570 रक्सौल-नरकटियागंज- बापूधाम मोतिहारी मेला स्पेशल, रक्सौल से दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर प्रस्थान कर शाम 06 बजकर 45 मिनट पर बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी.
बगहा-सेमरा मेला स्पेशल ट्रेन का यह है समय
ठीक इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05572 बगहा-सेमरा मेला स्पेशल, बगहा से सुबह 10.00 बजे प्रस्थान कर नरकटियागंज, बेतिया, सुगौली आदि स्टेशनों पर रूकते हुए दोपहर 12.50 बजे सेमरा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05571 सेमरा-बगहा मेला स्पेशल, सेमरा से दोपहर 02 बजकर 45 मिनट पर प्रस्थान कर बेतिया, नरकटियागंज आदि स्टेशनों पर रूकते हुए शाम 06 बजकर 35 मिनट पर बगहा पहुंचेगी.
रक्सौल-नरकटियागंज-बापूधाम मोतिहारी मेला स्पेशल ट्रेन
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05574 रक्सौल-नरकटियागंज-बापूधाम मोतिहारी मेला स्पेशल ट्रेन, रक्सौल से सुबह 09.00 बजे प्रस्थान कर बेतिया, सुगौली आदि स्टेशनों पर रूकते हुए दोपहर 01 बजकर 05 मिनट पर बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी.
पुश्तैनी जमीन चाहिए, तो बंटवारे से पहले 8 कागजात को कर लें दुरुस्त, देखें सरकार की नई गाइडलाइन
वापसी में गाड़ी संख्या 05573 बापूधाम मोतिहारी- नरकटियागंज-रक्सौल मेला स्पेशल ट्रेन, बापूधाम मोतिहारी से दोपहर 03 बजकर 05 मिनट पर प्रस्थान कर रात्रि 08.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी.
.
Tags: Bihar News, Champaran news, Indian Railways, Local18
FIRST PUBLISHED : March 6, 2024, 15:22 IST