नरकटियागंज-पटना रेलखंड पर 16 मार्च तक ट्रेनें रद्द, 10 गाड़ियों का रूट बदला

रिपोर्ट-आशीष कुमार
पश्चिम चम्पारण. नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड में नॉन इंटरलॉकिंग का काम शुरू हो गया है. इसका सीधा असर इस रूट के रेल यातायात पर पड़ा है. नरकटियागंज, मुजफ्फरपुर और पाटलिपुत्र के बीच चलने वाली आधा दर्जन सवारी गाड़ियां 16 मार्च कर रद्द कर दी गयी हैं. कुछ गाड़ियों का रूट कम कर दिया गया है. इसके अलावा लंबी दूरी की सभी ट्रेनों को रूट बदल कर चलाया जाएगा और कुछ गाड़ियों को रि-शेड्यूल कर दिया गया है.

पूर्व मध्य रेल हाजीपुर ने इस संबंध में सूचना जारी की है. इसमें कहा गया है मोतिहारी-सेमरा स्टेशन के बीच एनआई कार्य किया जाना है. इसलिए नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर रेलखंड के बीच चलने वाली गाड़ियों को शॉर्ट टर्मिनेट करके चलाने का निर्णय लिया गया है.

16 मार्च तक रद्द रहेंगी ये गाड़ियां
नरकटियागंज से वाया बेतिया, मोतिहारी और मुजफ्फरपुर जाने वाली गाड़ियों के प्री-एनआई और नॉन इंटरलॉकिंग काम की वजह से 16 मार्च तक सवारी गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है. रेलवे की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि गाड़ी संख्या 05257, 05258, 05259, 05260, 15215, व 15216 सवारी गाड़ी को 16 मार्च तक रद्द रहेंगी.

-गाड़ी संख्या 15201 और 15202 इंटरसिटी एक्सप्रेस पाटलिपुत्र बगहा ट्रेन मुजफ्फरपुर तक ही चलायी जाएगी. ये ट्रेन नरकटियागंज-सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर रूट से चलेगी.

-15 मार्च तक सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 12557 और 12558 को नरकटियागंज वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी और रक्सौल रूट से चलाया जाएगा.

-इसी तरह गाड़ी संख्या 15211 और 15212 जननायक एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 19037 और 19038 अवध एक्सप्रेस समेत गाड़ी संख्या 12211 और 12212 सीतामढी, रक्सौल वाया सुगौली और बेतिया होते हुए चलायी जाएगी. जो यात्री मोतिहारी से ट्रेन में चढ़ते थे, अब उन्हें सुगौली या बेतिया से ट्रेन पकड़ना होगा.

Tags: Champaran news, Indian Railway news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *