नरकटियागंज-गोरखपुर के बीच चलने वाली एक जोड़ी ट्रेन तीन माह रहेगी रद्द

आशीष कुमार/पश्चिम चम्पारण. यदि आप पश्चिम चम्पारण जिले के रहने वाले हैं और ट्रेन पकड़ने के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं, तो रुकें और पहले इस खबर को पढ़ लें. दरअसल, नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड पर चलने वाली एक जोड़ी सवारी गाड़ी को रेल प्रशासन ने अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दी है. दोनों गाडियां 29 फरवरी 2024 तक रद्द रहेंगी. इन ट्रेनों में गाड़ी संख्या-05039 और
गाड़ी संख्या-05040 शामिल है. समझने वाली बात यह है कि इन ट्रेनों के रद्द होने से पश्चिम चम्पारण जिले सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लाखों लोग बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं.

नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड पर चलने वाली 2 ट्रेनें रद्द

बता दें कि गाड़ी संख्या-05039 नरकटियागंज से शाम 7 बजकर 20 मिनट पर खुलती थी, जो गोरखपुर 12:00 बजे पहुंचती थी. ठीक इसी प्रकार सवारी गाड़ी संख्या-05040 गोरखपुर से 12.30 में खुलती थी और नरकटियागंज 5:20 में पहुंचती थी. ऐसे में दोनों गाड़ियों को कैंसिल कर देने के कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गई है. ये ट्रेनें नरकटियागंज-गोरखपुर के बीच में चलती हैं, जो छोटे-बड़े स्टेशनों के हजारों यात्रियों को काफी सुविधा देती है. लेकिन दोनों ट्रेनों के रद्द हो जाने के कारण यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है.

तीन महीने के लिए रद्द की गई ट्रेनें

रेल प्रशासन के अनुसार, घने कोहरे की वजह से इन ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. अब इनका संचालन लगभग 3 महीने के बाद पुनः शुरू किया जाएगा. गौरतलब है कि इस संबंध में पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की तरफ से एक पत्र जारी कर जानकारी साझा की गई है. बता दें कि जिस प्रकार महाराष्ट्र के लोगों के लिए मुंबई लोकल ट्रेन बेहद महत्वपूर्ण है, ठीक उसी प्रकार बिहार के पश्चिम चम्पारण जिले और उत्तरप्रदेश के कुछ जिलों के वासियों के लिए रद्द की गई ट्रेनें बेहद महत्वपूर्ण हैं. लंबे समय के लिए इनके रद्द हो जाने से लाखों लोग प्रभावित होंगे.

Tags: Bihar News, Champaran news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *