रामकुमार नायक/रायपुरः एक तरफ पूरे देश में अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का माहौल किसी त्यौहार से कम नहीं है. वहीं, दूसरी तरफ श्री राम मंदिर के बनने में लगे संघर्ष की कहानी यानी फिल्म 695 रिलीज होने से पहले काफी सुर्खियां बटोर रही है. इस फिल्म में कई नामी कलाकारों ने अपनी अहम भूमिका निभाई है. आगामी 19 जनवरी को देश के 800 स्थानों पर एक साथ यह फ़िल्म रिलीज होने वाली है. साथ ही भगवान श्रीराम के ननिहाल यानी छत्तीसगढ़ के भी कलाकार इसमें नजर आने वाले हैं. छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी विश्व हिंदू परिषद के नेता की भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म को लेकर अमित चिमनानी ने लोकल 18 से खास चर्चा की है.
695 फ़िल्म के को-प्रोड्यूसर और भाजपा नेता अमित चिमनानी ने बताया कि पूरे देश और विश्व में उत्सव का वातावरण है. क्योंकि राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने जा रहा है. लेकिन इस उत्सव के पीछे एक संघर्ष रहा और संघर्ष 2-5 मिनट, 2-5 महीनों या 2-5 साल का नहीं बल्कि 500 साल का रहा, उस संघर्ष को किसने किया, राम मंदिर को बनाने के लिए कई लोगों ने अपने जीवन का सबकुछ न्यौछावर किया, कैसे सवा तीन से साढ़े तीन लाख कारसेवकों की जान गई, इस संघर्ष में किसका किसका योगदान था इस पूरे इतिहास को एक फ़िल्म 695 के माध्यम से बताया जाएगी.
695 नाम के पीछे क्या है वजह
अमित चिमनानी ने बताया कि इस फ़िल्म का नाम 695 है. इसमें हर अंकों का अलग-अलग अर्थ है. 6 का मतलब 6 दिसंबर को विवादित ढांचा गिराया गया था. 9 यानी 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आया था. 5 यानी पांच अगस्त जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री राम मंदिर के लिए शिलान्यास के लिए पहली बार ईट रखी थी. 695 युवा पीढ़ी को सनातन धर्म के लिए और प्रेरित करेगी. साथ ही युवा पीढ़ी को अनुभव होगा कि उनके परिजनों, पूर्वजों ने जो सनातन धर्म के लिए त्याग किया है और उन्हें क्या करना है इसपर सोचने मजबूर करेगी. अमित चिमनानी विश्व हिंदू परिषद के नेता की भूमिका निभाने वाले हैं. साथ ही इस फ़िल्म के निर्माण टीम का हिस्सा यानी को प्रोड्यूसर के रूप में काम किया है.
धर्म के लिए काम करते रहना है
अमित चिमनानी ने कहा कि हम राजनीति करें या सामान्य जीवन यापन करें हमारा उद्देश्य सनातन धर्म ही है. सनातन धर्म से संबंधित जो भी कार्य होते हैं, उन सब में जुड़ जाता हूं. इस फ़िल्म की स्टोरी ऐसी है कि हमारे धर्म की बात, हमारी संघर्ष की बात है. इसलिए इस फ़िल्म में दिल से लगाव हुआ और इससे जुड़कर काम किया.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
इस फ़िल्म में रामायण सीरियल के राम यानी अरुण गोविल, मनोज जोशी, मुकेश तिवारी, अशोक समर्थ, गोविंद नामदेव, केके रैना, अखिलेन्द्र मिश्रा समेत कई नामी कलाकार दिखेंगे. यह फ़िल्म आगामी 19 जनवरी को देश के 800 स्थानों पर एक साथ फ़िल्म रिलीज होने वाली है.
.
Tags: Ayodhya ram mandir, Film, Local18, Raipur news, Rajasthan news, Religion
FIRST PUBLISHED : January 17, 2024, 13:24 IST