01

नटवरलाल को पूरे भारत में सभी लोग जानते हैं, जो बिहार के सबसे बड़े ठग हुए. मिथलेश कुमार श्रीवास्तव उर्फ नटवरलाल बिहार के सीवान के रुइया बंगरा गांव से हैं. आज आपको नटवरलाल के घर की कुछ दुर्लभ तस्वीर दिखाएंगे कि आखिरकार जिसने ताज महल को तीन बार, लाल किला को दो बार और राष्ट्रपति भवन को एक बार बेचा था, वो किस घर में रहता था. नटवरलाल को कोर्ट ने 120 साल की सजा भी सुनाई थी, लेकिन वे जेल से भाग निकले थे.