नगर निगम का यह प्लांट, बनाएगा मल से खाद और निकले वाटर से होगी सिंचाई

सिमरनजीत सिंह/शाहजहांपुर. अब शाहजहांपुर नगर निगम सेप्टिक टैंक से निकलने वाले मल का ट्रीटमेंट कर उससे खाद बनाएगा, साथ ही मल से निकलने वाले पानी से खेती और बागवानी की जा सकेगी. बचे हुए पानी को वाटर हार्वेस्टिंग के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. सेप्टिक टैंक से निकलने वाले दूषित मल के बेहतर निस्तारण के लिए शाहजहांपुर नगर निगम ने एफएसटीपी प्लांट लगाया है. यहां शहर के सार्वजनिक शौचालयों, घरों के शौचालयों और आसपास के नगर पालिकाओं के मल को लाकर उसका ट्रीटमेंट किया जाता है और ट्रीटमेंट के बाद उसमें से निकलने वाले पानी को बागवानी और खेती के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, बचे हुए सलज की खाद बनाई जाएगी.

यह प्लांट नगर निगम क्षेत्र के न्यू सिटी ककरा इलाके में लगाया गया है, यहां दूषित मल को लाकर उसका ट्रीटमेंट किया जाता है. नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि शाहजहांपुर में अभी तक सीवर लाइन का काम पूरा नहीं हुआ है, ऐसे में लोगों के निजी शौचालयों और सरकारी आवास और कार्यालय से निकलने वाले दूषित मल का निस्तारण करने के लिए एफएसटीपी लगाया गया है. यहां आसपास की नगर पालिकाओं से भी अनुबंध किया गया है और उनके यहां से भी दूषित मल को लाकर यहां इसका ट्रीटमेंट किया जाता है.

नगर निगम ने टेक ओवर किया प्लांट
नगर आयुक्त ने बताया कि 32 केएलडी का यह प्लांट चार करोड़ 87 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है, जो पिछले 6 महीने से क्रियाशील है. जिसे अब नगर निगम ने टेक ओवर कर लिया है अब नगर निगम इसको चलवाएगा. नगर आयुक्त ने बताया कि एफएसटीपी प्लांट का निर्माण उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा कराया गया है. नगर निगम का एफएसटीपी प्लांट का संचालन सोलर एनर्जी से किया जा रहा है. इस प्लांट में किसी भी तरह की और एनर्जी का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.

मल से निकले पानी से तैयार हो रहे पौधे
एफएसटीपी प्लांट में दूषित मल के निस्तारण के बाद निकलने वाले पानी को प्लांट में ही लगे पौधों की सिंचाई की जाती है, बचे हुए पानी की हार्वेस्टिंग के लिए वही एक गड्ढा खोदा गया है. वाटर हार्वेस्टिंग से भूमिगत जल स्तर भी बढ़ेगा. मल के बाद बचे हुए सलज को प्लांट में एकत्र कर खाद बनाई जाती है, यहां बनी हुई खाद प्लांट में लगे पौधों को दी जाती है. मल की ढुलाई के लिए नगर निगम ने छोटी-बड़ी छह गाड़ियां लगाई है. जो लोगों के घरों और शौचालयों से मल को प्लांट तक ले जाएंगी इसके एवज शुल्क भी लिया जायेगा.

Tags: Local18, Shahjahanpur News, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *