रांची. झारखंड के कोल्हान की धरती बारूदी सुरंग के जाल से पटी हुई है. यहां के जंगल कई जवान और ग्रामीणों के खून से हर दिन लाल होती है. ताज़ा मामला चाईबासा जिला से जुड़ा है. चाईबासा के कोल्हान जंगलों के टोंटों थाना क्षेत्र के तुंबाहाका और सरजुमबुरु गांव के पास हुए IED ब्लास्ट में दो जवान घायल हो गए, जिसमें सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के जवान की शहीद होने की भी खबर आई है.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह सुरक्षा बल के जवानों को नक्सली दस्ता होने की सूचना मिलने पर अभियान पर निकले थे. इसी दौरान तुंबाहाका और सरजूमबुरु गांव के पास IED ब्लास्ट हुआ और इसकी चपेट में ये दोनों जवान आ गए, जिसमें एक की शहादत की भी खबर है. आईईडी ब्लास्ट में घायल हुए जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया है.
कोल्हान के जंगल से एयरलिफ्ट कर सभी घायल को रांची के एयरपोर्ट लाया गया जहां से फिर ग्रीन कॉरीडोर बना कर मेडिका में भर्ती कराया गया है. मालूम हो की कोल्हान को माओवादी अपना सुरक्षित ठिकाना समझ रहे थे. कई सालों से इस घने जंगल में रह रहे थे लेकिन अब पुलिसिया दबिश बढ़ी तो नक्सलियों के पैर उखड़ने लगे है.
पुलिस जैसे जैसे आगे बढ़ रही है वैसे ही नक्सली बेचैनी में बमों का जाल बिछाकर सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. सिर्फ वर्ष 2023 की बात करें तो करीब एक दर्जन जवान घायल हुए है वहीं चार की शहादत हो चुकी है. मालूम हो कि नवंबर 2022 से कोल्हान में नक्सलियों के खात्मे को लेकर सुरक्षा बल जंगलों में अभियान चला रहे हैं. इस जंगल में माओवादी के बड़े नेता एक करोड़ के इनामी मिसिर बेसरा, अनिल दा, प्रमोद मिश्रा अपने दस्ते के साथ मौजूद है.
.
Tags: Anti naxal operation, IED Blast, Jharkhand news, Naxal Movement
FIRST PUBLISHED : September 28, 2023, 16:33 IST