परमजीत कुमार/देवघर. झारखंड स्थित बाबा धाम में लाखों श्रद्धालू पूजा अर्चना करने आते हैं. बाबा बैद्यनाथ धाम 12 ज्योतिर्लिंग में से एक हैं. इस मंदिर को मनोकामना शिवलिंग भी कहते हैं. यहां बड़ी संख्या में विदेश भक्त भी आते हैं और दान-पुण्य करत हैं. ऐसे में मंदिर में खूब चढ़ावा भी चढ़ता है. दानपात्र में विदेशी मुद्रा भी आती है.
वहीं बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जनवरी का पहला दिन और मकर संक्रांति के विशेष दिन में लाखों श्रद्धालुओं ने पूजा की. भक्तों द्वारा लाखों का चढ़ावा भी चढ़ाया गया. बाबा मंदिर परिसर में रखे 19 दानपत्रों को नए साल 2024 में पहली बार जिला प्रशासन की देखरेख में खोला गया, जिसमें मंदिर प्रशासन को कुल 16 लाख 20 हजार 724 रुपये का दान प्राप्त हुआ
हर महीने खुलते हैं दानपत्र
बाबा बैद्यनाथ मंदिर में कुल 19 दानपत्र हैं, जिनमें श्रद्धालु पूजा करने के बाद इच्छानुसार दान करते हैं. इस दानपात्र से भारतीय मुद्रा के साथ-साथ विदेशी मुद्रा भी निकलती है. कई श्रद्धालु विदेश से पूजा करने देवघर पहुंचते हैं और दानपात्र में दान देकर जाते हैं. वहीं दानपत्र को हर महीने खोला जाता है. जिस दिन मंदिर में भीड़ कम होती है, उस दिन दानपात्र खोलकर दान की रकम को निकाला जाता है.
कौन करता है गिनती
मंदिर प्रशासन की देखरेख में मंदिर परिसर में लगे दानपात्रों को खोला जाता है. दानपात्र में रखे पैसे की गिनती मंदिर कर्मियों के द्वारा की जाती है. नोट और सिक्के की संख्या ज्यादा होने के कारण सारे मंदिर कर्मियों को गिनती में लगा दिया जाता है. गिनती के समय कई पुलिसकर्मी भी मौजूद रहते हैं.
.
Tags: Deoghar news, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 18, 2024, 23:01 IST