आदित्य आनंद/गोड्डा. गोड्डा जिला के लिए आने वाला नया साल स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्र में विकास का वर्ष साबित होने वाला है. स्वास्थ्य सुविधा को मुकम्मल करने के लिए सरकार की ओर से कई योजनाओ की स्वीकृत दी गई है. जिसमें गोड्डा में दो बड़े अस्पताल का निर्माण होना सुनिश्चित हुआ है. इसके साथ ही दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निर्माण होना है.
ज़िला स्वास्थ विभाग के मुताबिक जन्मजात बीमारियों के इलाज के लिए जिले में अर्ली इन्वेंशन सेंटर के निर्माण के साथ विशेषज्ञों की टीम भी बैठेगी. डीएमएफटी मद से पैरामेडिकल स्टाफ की बहाली आगामी नए वर्ष में हो जाएगी. इसके बाद जिला में एऐनएम, लैब तकनीशियन के रिक्त पदों को भरा जाएगा. जिला में पांच जगह एक्स रे प्लांट की स्थापना इस वर्ष की जाएगी. इसके साथ ही ऑक्सीजन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए लिक्विड ऑक्सीजन गैस प्लांट की भी स्वीकृति सरकार से मिल चुकी है.
50 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट बनेगा
गोड्डा सदर अस्पताल को फायर सेफ्टी सिस्टम से लैस कर दिया जाएगा. बता दें कि गोड्डा हमेशा स्वस्थ व्यवस्था की कमी से जूझता रहा है. कभी चिकित्सकों की कमी तो कभी उपकरणों की कमी, इसे देखते हुए राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने जिला के लिए कई योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की है. जिससे उम्मीद है कि 2024 में गोड्डा की स्वास्थ्य व्यवस्था में काफ़ी सुधार देखने को मिलेगा. इसके साथ पहली बार गोड्डा जिला में क्रिटिकल केयर सेंटर, अर्ली इन्वेंशन केंद्र की भी शुरुआत होगी.
गोड्डा सिविल सर्जन अनंत कुमार झा ने बताया कि महागामा में 300 बेड के अस्पताल का नए साल के पहले माह में ही अगली माह टेंडर हो जाएगा. इसके साथ जिला मुख्यालय में 50 बेड का क्रिटिकल केयर हेल्थ सेंटर खुलेगा. वहीं बसंतराय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण होगा और पथरगामा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है. जिसका कार्य भी नए वर्ष के पहले माह में ही शुरू हो जाएगा.
सदर अस्पताल में बढेंगी सुविधाएं:
इन सब के साथ सदर अस्पताल गोड्डा में 100 बेड की क्षमता बढ़ाई गई है. जो नए साल के जनवरी माह में शुरू हो जाएगा. फिलहाल मेल वार्ड को वहां शिफ्ट किया जा रहा है. जिस स्थान पर मेल वार्ड है, वहां लिक्विड ऑक्सीजन गैस प्लांट का निर्माण जनवरी माह के पहले सप्ताह में ही शुरू हो जाएगा. पूरे अस्पताल में फायर से सेफ्टी सिस्टम का कार्य पूर्ण हो गया है. जनवरी माह तक संभवत चालू हो जाएगा. जन्मजात बीमारियों के उपचार के लिए सदर अस्पताल में अर्ली इन्वेंशन सेंटर का निर्माण भी किया जा रहा है. जहां विशेषज्ञों की ट्रेन मौजूद रहेगी और जन्मजात बीमारियों का स्वास्थ्य लाभ मिलेगा.
जिला में 5 नई एक्स रे प्लांट लगेंगे
इन सब के साथ गोड्डा में पांच एक्स रे प्लांट की स्वीकृति मिली है. जो वर्ष 2024 में लग जाने के उम्मीद है. जिसमें एक सदर अस्पताल, एक पोड़ैयाहाट, एक सुंदरपहाड़ी, एक बोआरीजोर और एक महागामा में स्वीकृति मिल चुकी है. जिसका निमार्ण कार्य संभवत 1 से 2 महीने के अंदर शुरू हो जाएगा.
.
Tags: Godda news, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 31, 2023, 02:29 IST