नए साल में एमपी के इस टाइगर रिजर्व को करें एक्सप्लोर,ट्रिप बनेगी यादगार

अनुज गौतम / सागर. क्रिसमस की छुट्टियां और नए साल पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप मध्य प्रदेश के सबसे बड़े दुर्गावती टाइगर रिजर्व आइए, जहां भारत की प्राचीनतम पर्वत श्रृंखलाओं में से एक यहां का जंगल और जंगल के बीच के हरे-भरे मैदान बाहें फैला कर मदमस्त होकर आपका स्वागत करने को तैयार हैं, नौरादेही टाइगर रिजर्व प्रकृति प्रेमियों, पक्षी प्रेमियों और वन्य जीव प्रेमियों के लिए स्वर्ग के समान है. यहां जैव विविधता का अद्भुत खजाना है यहां जंगल के शहंशाह बाघों का दीदार होता है. तो इनकी मौसी जंगली बिल्ली भी जहां-तहां आपको आराम फरमाते मारते हुए नजर आ जाएगी.

प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग है यहां
टाइगर रिजर्व के अंदर सखियों की तरह साथ-साथ बहती बामनेर और व्यारमा नदी, यहां के तालाबों के आसपास प्रवासी पक्षियों का बसेरा जंगल और वृक्षों पर चहचहाते हुए हजारों किस्म के पक्षी हर वक्त आपको अपने साथ नजर आएंगे. घास के खुले मैदानो की तरफ नजर दौड़ाने से चीतल, चिंकारा, नीलगाय बारासिंघा देखकर रोमांचित हो उठेंगे तो वहीं भेड़िया भी यहां पर बड़ी तादाद में पाए जाते हैं, जो कहीं पर भी किसी भी समय मिल जाते हैं. यहां पर भालू और तेंदुए मुश्किल से ही दिखाई दे पाते हैं. नौरादेही के सबसे पुराने बाशिंदे मगरमच्छ भी तालाब के साथ नदियों में आसानी से दिखाई दे जाते हैं.

टाइगर रिजर्व में घूमने के लिए रोड बनवाई गई
यहां आने वाले पर्यटकों के लिए यह पहला मौका होगा जब बी टाइगर रिजर्व मैं सफारी कर सकेंगे, क्योंकि 3 महीने पहले ही यह अभ्यारण से प्रमोट होकर टाइगर रिजर्व बना है. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वन प्रबंधन के द्वारा भी यहां पर विभिन्न प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जा रही है, जिनमें जिप्सी की संख्या बढ़ाई गई है टाइगर रिजर्व के अंदर रोड बनाए गए हैं साथ ही यहां पर रुकने के लिए रेस्ट हाउस भी उपलब्ध है.

पर्यटकों के लिए नई-नई चीजों को जोड़ा जा रहा है
टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर ए ए अंसारी ने कहा कि यह प्रदेश का सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व है, जो मध्य प्रदेश के सागर दमोह और नरसिंहपुर जिले की सीमाओं में फैला हुआ है. नौरादेही और दमोह के दुर्गावती अभ्यारण को जोड़कर नया टाइगर रिजर्व बनाया गया है, जिसको लेकर प्रशासन के द्वारा काम किया जा रहा है. यहां पर पर्यटकों को लुभाने के लिए कुछ और नई चीजों को शुरू करने की योजना बनाई जा रही है.

Tags: Local18, Madhya pradesh news, Sagar news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *